
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म का फर्स्ट लुक (ट्विटर फोटो)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। जी हां, पत्रकार संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर फिल्म बनने वाली है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट कर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में पीएम के रोल में अनुपम खेर इन...डायरेक्टर रतनाकर गुट्टे के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं।... फर्स्ट लुक पोस्टर..।'
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की 'शेफ' की रिलीज डेट फाइनल, अब अक्टूबर में आएगी फिल्म
Anupam Kher in and as #TheAccidentalPrimeMinister... Directed by Vijay Ratnakar Gutte... Produced by Bohra Bros... First look poster: pic.twitter.com/s2sb2DIg5A
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2017
तरण आदर्श ने एक और ट्वीट किया, 'यह फिल्म पत्रकार संजय बारू की किताब पर बन रही है। यह साल 2018 की सर्दियों में रिलीज हो सकती है।'
#TheAccidentalPrimeMinister is based on Sanjaya Baru's book The Accidental Prime Minister... Slated for Winter 2018 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2017
कौन हैं संजय बारू?
बता दें कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे। बारू ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह सरकार लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
ये भी पढ़ें: ..क्या आपने इससे बेहतर जोड़ी देखी है?
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
खबरों की मानें तो निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की 'गांधी' के स्तर का होगा। मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau