New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/08/anupam-28.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आम आदमी पार्टी (आप) सासंद भगवंत मान के बाद अब बीजेपी नेता किरण खेर को पति और अभिनेता अनुपम खेर को जनता का विरोध झेलना पड़ा है. दरअसल, अनुपम खेर पत्नी किरण के लिए चंडीगढ़ वोट मांगने पहुंचे हुए थे. इसी दौरान जब वो वहां स्थित एक दुकान पर पहुंचे तो वहां मौजूद शख्स ने अनुपम खेर को अपने सवालो से निशब्द कर दिया. दुकान में मौजूद शख्स ने बीजेपी के 2014 के चुनावों को मेनिफेस्टो को दिखाते हुए उनसे पूछा कि क्या आप बता सकते है कि बीजेपी ने इनमें से अपने कितने वादें पूरे किए है. इन सवालों को सुनने के बाद अनुपम खेर बिना कुछ बोल हाथ जोड़ते हुए वहां से चले गए.
ये भी देेखें: लोकसभा चुनाव 2019: 'आप' सासंद भगवंत मान का जनता ने सरेआम किया विरोध
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद अपने अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कल किरण खेर (Kirron Kher) के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपोजिशन वालों ने दो लोगों को दुकान में प्लांट किया था. मुझसे बीजेपी (BJP) के 2014 के घोषणा पत्र पर सवाल पूछने के लिए. अनुपम खेर (Kirron Kher) ने लिखा कि मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते हुए देखा सो मैं आगे बढ़ गया. आज उन्होंने वीडियो जारी किया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा कि दाढ़ी वाले की हरकतें देखिए.
कल @KirronKherBJP के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था मुझसे @BJP4India के 2014 मैनिफ़ेस्टो पर सवाल पूछने के लिए।मैंने पीछे खड़े आदमी को विडीओ बनाते देखा सो मैं आगे बढ़ गया।आज उन्होंने वीडीयो जारी किया।दाड़ी वाले की हरकतें देखिए।👇🤣 pic.twitter.com/KQDkBu2a9S
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2019
वहीं बता दें कि सोमवार को अनुपम खेर को एक रैली को संबोधित करना था. लेकिन रैली के लिए भीड़ नहीं जुटी. जिसकी वजह से रैली को रद्द करना पड़ा लेकिन यह मामला अखबारों की सुर्खियां बन गया. जिस पर अनुपम ने मीडिया को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि मैंने 515 फिल्में की हैं लेकिन सभी हिट नहीं हुई हैं.
Source : News Nation Bureau