/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/rishi-netu-insta-25.jpg)
मशहूर गायक अनूप जलोटा ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मुलाकात की जो यहां पिछले साल से अपने ट्रीटमेंट की वजह से रह रहे हैं. ऋषि कपूर ने मंगलवार की रात पत्नी नीतू सिंह और अनूप जलोटा संग अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा : "अनूप जलोटा और हम. आने के लिए धन्यवाद."
पिछले कुछ महीनों से परिवार के सदस्यों सहित कई दोस्तों ने यहां ऋषि कपूर से मुलाकात की और इस बात का ध्यान रखा कि इस दौरान वे बीमारी के इस दौर से गुजर रहे अभिनेता को खुश रखें.
Anup Jalota and us. Thank you for coming. pic.twitter.com/3matg7jmMs
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 9, 2019
फिल्म और उद्योग जगत के कुछ सेलेब्रिटीज, जिन्होंने ऋषि और नीतू से मुलाकात की, उनमें अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता, करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस और अनुपम खेर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सोनी राजदान ने किया खुलासा- इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आलिया पेट में आ गई थीं
Rishi Kapoor returns to cinema halls on 19 July 2019... First look poster of #JhoothaKahinKa... Costars Omkar Kapoor, Sunny Singh, Jimmy Sheirgill, Lillete Dubey and Manoj Joshi... Directed by Smeep Kang... 19 July 2019 release. pic.twitter.com/zs4CTwZY6A
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
इस बीच अप्रैल में एक खबर आई थी कि ऋषि कपूर अब 'कैंसर मुक्त' हैं और अपने जन्मदिन 4 सितंबर से पहले भारत वापस आ जाएंगे और उसके बाद अपनी अपकमिंग फिल्म झूठा कहीं का की शूटिंग शुरु करेंगे. समीग कांग के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में ओमकार कपूर, जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे होंगे. फिल्म इस साल 19 जुलाई को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau