उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय
महाराष्ट्र की गलती को बिहार में सुधारना चाहता है चुनाव आयोग : दीपांकर भट्टाचार्य
हमारा हिंदी भाषा या किसी समुदाय से कोई झगड़ा नहीं : आदित्य ठाकरे
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना है : जितेंद्र सिंह
रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया

अनु मलिक की बेटियां अनमोल और अदा हैं बहुत हसीन, वायरल वीडियो में दिखा दोनों बहनों का स्टाइलिश अंदाज

Anu Malik daughters: म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक हाल ही में अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान उनकी दोनों बेटियों अनमोल और अदा की खूबसूरती देख फैंस की नजरें उनपर ही टिकी रह गई.

Anu Malik daughters: म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक हाल ही में अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान उनकी दोनों बेटियों अनमोल और अदा की खूबसूरती देख फैंस की नजरें उनपर ही टिकी रह गई.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Anu Malik daughters: नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए हैं. इस दौरान फैंस की नजरें अनु मलिक की दोनों क्यूट सी बेटियों अनमोल मलिक और अदा मलिक पर ठहर गईं. आखिर दोनों इतनी खूबसूरत जो हैं, जिन्हें देख फैंस उन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस के कंपेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

क्या करती हैं दोनों बेटियां?

बता दें कि अनु मलिक ने अंजलि वसुदेव भट्ट से शादी रचाई थी.अंजलि को अंजू के नाम से भी जाना जाता है.वहीं उनकी बेटियों की बात करे तो अनमोल मलिकका जन्म 1995 में हुआ था, उन्होंने इंग्लैंड से पढ़ाई की है. पेशे से अनमोल मलिक खुद को ऑथर, सिंगर, लिरिसिस्ट बताती हैं. अनमोल मलिक ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी नंबर 1' से की थी.

खबरों की माने तो अनमोल ने पांच साल की उम्र में अपना पहला वोकल ट्रैक रिकॉर्ड किया था. इसके बाद उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'मेला' और 'बादल' जैसी फिल्मों में भी सिंगिंग की. वहीं अनु मलिक की छोटी बेटी अदा की बात करे तो उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग सीखी है. वहीं उनकी दोनों बेटियां टैलेंटेड होनों के साथ बेहद खबूसूरत और स्टाइलिश भी हैं. इसका उदाहरण ये वायरल वीडियो है, आप खुद ही देख लीजिए .

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news anu malik anu malik daughter anu malik news
      
Advertisment