अनु मलिक की बेटियां अनमोल और अदा हैं बहुत हसीन, वायरल वीडियो में दिखा दोनों बहनों का स्टाइलिश अंदाज

Anu Malik daughters: म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक हाल ही में अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान उनकी दोनों बेटियों अनमोल और अदा की खूबसूरती देख फैंस की नजरें उनपर ही टिकी रह गई.

Anu Malik daughters: म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक हाल ही में अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. इस दौरान उनकी दोनों बेटियों अनमोल और अदा की खूबसूरती देख फैंस की नजरें उनपर ही टिकी रह गई.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Anu Malik daughters: नेशनल अवॉर्ड विनिंग सिंगर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए हैं. इस दौरान फैंस की नजरें अनु मलिक की दोनों क्यूट सी बेटियों अनमोल मलिक और अदा मलिक पर ठहर गईं. आखिर दोनों इतनी खूबसूरत जो हैं, जिन्हें देख फैंस उन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस के कंपेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

क्या करती हैं दोनों बेटियां?

Advertisment

बता दें कि अनु मलिक ने अंजलि वसुदेव भट्ट से शादी रचाई थी.अंजलि को अंजू के नाम से भी जाना जाता है.वहीं उनकी बेटियों की बात करे तो अनमोल मलिकका जन्म 1995 में हुआ था, उन्होंने इंग्लैंड से पढ़ाई की है. पेशे से अनमोल मलिक खुद को ऑथर, सिंगर, लिरिसिस्ट बताती हैं. अनमोल मलिक ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी नंबर 1' से की थी.

खबरों की माने तो अनमोल ने पांच साल की उम्र में अपना पहला वोकल ट्रैक रिकॉर्ड किया था. इसके बाद उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'मेला' और 'बादल' जैसी फिल्मों में भी सिंगिंग की. वहीं अनु मलिक की छोटी बेटी अदा की बात करे तो उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग सीखी है. वहीं उनकी दोनों बेटियां टैलेंटेड होनों के साथ बेहद खबूसूरत और स्टाइलिश भी हैं. इसका उदाहरण ये वायरल वीडियो है, आप खुद ही देख लीजिए .

anu malik news anu malik daughter anu malik latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment