मधुर भंडारकर की अगली फिल्म में पहली बार साथ में काम करेंगे बप्पी लहरी-अनु मलिक

'इंदू सरकार' इमरजेंसी की कहानी है। 1975 बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में दो लोगों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। साथ ही देश के हालात का भी जिक्र किया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मधुर भंडारकर की अगली फिल्म में पहली बार साथ में काम करेंगे बप्पी लहरी-अनु मलिक

फाइल फोटो

म्यूज़िक कंपोज़र अनु मलिक और बप्पी लहरी पहली बार साथ काम करने वाले हैं। मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'इंदू सरकार' में दोनों साथ में म्यूज़िक देंगे। 

Advertisment

अनु मलिक ने इस मुद्दे पर कहा, "मैं मधुर भंडारकर के काम का फैन हूं। मुझे बेहद खुशी हुई, जब उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि इस फिल्म में म्यूज़िक देना है। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। उन्हें मेरा आइडिया और काम पसंद है। मधुर ने यह भी कहा कि 70 के दशक के जैसे गाना बनाने के लिए बप्पी दा (बप्पी लहरी) से काफी मदद मिलेगी।"

गौरतलब है कि 'फैशन' के डायरेक्टर मधुर भंडारकर आरडी बर्मन के बहुत बड़े फैन हैं। उनकी अगली फिल्म के गाने में रेट्रो टच होगा, जो उस दौर के गानों की याद दिलाएगा।

'इंदू सरकार' इमरजेंसी की कहानी है। 1975 बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में दो लोगों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। साथ ही देश के हालात का भी जिक्र किया गया है। उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में मुंबई, पुणे और दिल्ली में होगी। 

Source : News Nation Bureau

Madhur Bhandarkar indu sarkar
      
Advertisment