Hamare Baarah Postponed: अन्नू कपूर की अपकमिंग फिल्म 'हमारे बारह' आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही फिल्म बुरी तरह मुश्किल में फंस गई और इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर 14 जून तक के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, पुणे के रहने वाले एक शख्स ने फिल्म के खिलाफ पिटीशन दायर की थी, जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने ये फैसला लिया, चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला...
विवादों में घिरी है फिल्म
हमारे बारह फिल्म का जब से टीजर और ट्रेलर रिलीज किया गया था, ये फिल्म तब से ही विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म में एक विशेष धर्म के लोगों की कहानी दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाती है, उन पर अत्याचार किए जाते हैं और उन पर जबरदस्ती ज्यादा बच्चे पैदा करने का भी जोर दिया जाता है. तो फिल्म की कहानी इसी पर अधारित है, जिसे लेकर विरोध किया जा रहा है. वहीं, पुणे के शेख्स की याचिका के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट इस केस पर अगली सुनवाई 10 जून को करेगा.
अन्नू कपूर ने कोर्ट के फैसले पर जताया दुख
फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर अन्नू कपूर ने कहा था कि 'पहले लोग यह फिल्म देखें और तब जज करें. 'हमारे बारह' नारी सशक्तिकरण और बढ़ती जनसंख्या की बात करती है. यह किसी धर्म समुदाय की बात नहीं है' वहीं अब कोर्ट के फैसले पर दुख जताते हुए अन्नु ने कहा- 'यह एक गंभीर मामला है. फिल्म को 7 जून को रिलीज होनी थी. हमारे सभी वितरक समझौतों पर हस्ताक्षर और भुगतान किए जा चुके थे.स्क्रीनिंग भी पूरी हो चुकी थी और सब कुछ फाइनल हो चुका था. अब हमें अपनी पूरी जमा पूंजी दांव पर लगाकर हर जगह रिलीज रोकनी पड़ेगी. हमारा पक्ष सुने बिना या फिल्म देखे बिना, इसे रोक दिया गया है.'
'परिवार के साथ फिल्म देखनी चाहिए'
अन्नू कपूर के अलावा इस फिल्म में अभिनेता मनोज जोशी भी नजर आएंगे. फिल्म से जुड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज ने कहा- 'मैं एक कलाकार हूं, मैंने यह फिल्म की है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है.यह फिल्म किसी धर्म को निशाना बनाने के लिए नहीं बनाई गई है.आज हमारे देश में महिलाओं के सम्मान को लेकर चर्चा हो रही है.'' किसी भी समाज में महिलाओं का अपमान नहीं होना चाहिए, महिला कोई वस्तु नहीं है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए. इसलिए सभी को अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए.'
Source : News Nation Bureau