Advertisment

Annanya Pandey trolled:ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं अनन्या पांडे? बोलीं -एक्टर्स भी इंसान है

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Annanya Pandey on trolling

Annanya Pandey on trolling( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर्स को अपने फैंस से जहां प्यार और प्रशंसा मिलती है, वहीं उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है. कोई भी सेलिब्रिटी इससे अछूता नहीं है, जहां कुछ लोग पलटवार करते हैं और इन ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाते हैं, वहीं कुछ लोग नकारात्मकता को नजरअंदाज करना चुनते हैं. अनन्या पांडे, (Annanya Pandey) जो जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl2 ) में नजर आएंगी, ने हाल ही में बताया कि ऑनलाइन ट्रोलिंग उन्हें कैसे प्रभावित करती है.

'फीडबैक और ट्रोलिंग के बीच बनाई लाइन'

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा है और उन्हें भाई-भतीजावाद की बहस का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. हाल ही में बातचीत में, अनन्या पांडे (Annanya Pandey on trolling) ने बताया कि वह ट्रोलिंग और आलोचना से कैसे निपटती हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने फीडबैक और ट्रोलिंग के बीच की लाइन को समझना सीख लिया है. उन्होंने कहा,'' वह रचनात्मक आलोचना के लिए तैयार हैं, लेकिन वह ट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. "जब कोई कहता है 'आप यह कर सकते हैं' या 'इसे अलग तरीके से करें', तो मैं हमेशा इसे स्वीकार करती हूं. मैं कभी भी सीखना और बढ़ना बंद नहीं करनी चाहती. एक एक्टर के रूप में आपको इस बात को इग्नोर करना होगा, लेकिन जब ट्रोलिंग की बात आती है, तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की कोशिश करती हूं.''

यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रोलिंग से उन्हें परेशानी होती है, ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl2 ) की एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्ट्रेस के रूप में, वह इससे बहुत प्रभावित नहीं होती हैं. हालांकि, एक इंसान के रूप में यह उन्हें प्रभावित करता है. अनन्या ने बताया, “लोग भूल जाते हैं कि एक्टर्स भी लोग होते हैं. तो, यह मुझे प्रभावित करता है लेकिन मुझे लगता है कि यह किसी को भी प्रभावित करेगा. लेकिन मैं बैठकर यह नहीं कहने वाली हूं कि 'मैं बेचारा हूं',''.ड्रीम गर्ल 2 एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Annanya Pandey) मुख्य भूमिका में हैं. कलाकारों की लिस्ट में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी शामिल हैं. 

Source : News Nation Bureau

annanya pandey trolling annanya pandey news annanya pandey annanya pandey photos Annanya pandey instagram annanya pandey trolled karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment