Aditya Roy Kapur: अनन्या पांडे ने आदित्य रॉय कपूर को रोमांटिक अंदाज में किया विश, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आशिकी 2 के मुख्य अट्रेक्शन में से एक हैं. उनका अनकहा संबंध फैंस को बेहद पसंद है

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आशिकी 2 के मुख्य अट्रेक्शन में से एक हैं. उनका अनकहा संबंध फैंस को बेहद पसंद है

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Annanya Panday and Aditya Roy Kapur

Annanya Panday and Aditya Roy Kapur( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें कई उनके कई शुभचिंतक और बॉलीवुड सेलेब्स सुबह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं. अब ऐसे में भला रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे कैसे पीछे रह सकती है.  उन्होंने भी सोशल मीडिया पर आदित्य रॉय कपूर को विश किया है. आज एक्टर के 38वें जन्मदिन पर, अनन्या पांडे (Annanya Panday) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं शेयर कीं हैं. अनन्या पांडे ने अपने कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को उनके 38वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया.

Advertisment

आदित्य रॉय कपूर ने शेयर की फोटो

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए, एक्ट्रेस(Annanya Panday) ने एक रोलरकोस्टर इमोजी और एक दिल इमोजी के साथ लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो एडी @आदित्यरॉयकपूर.” फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एंगस और जूलिया स्टोन का हार्ट्स बीट्स स्लो नामक एक रोमांटिक गाना भी इसके साथ जोड़ा. आदित्य रॉय कपूर की बॉलीवुड लाइफ की अगर बात करें तो उनकी और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री श्रद्धा कपूर के साथ फैंस को बेहद पसंद है.

publive-image

बॉलीवुड सिनेमा पर छोड़ी अमिट छाप

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आशिकी 2 के मुख्य अट्रेक्शन में से एक हैं. उनका अनकहा संबंध फैंस को बेहद पसंद है, राहुल जयकर की भावनात्मक यात्रा को तीव्र करता है और प्रेम कहानी को और अधिक प्रासंगिक बनाता है. कपूर के साथ गहरा संबंध स्थापित करने की कपूर की क्षमता उनके एक्टिंग का प्रमाण है और साथ ही सिनेमाई अनुभव को बढ़ाती है, जिससे कैरेक्टर की लव स्टोरी फिल्म की स्थायी लोकप्रियता की आधारशिला बन जाती है. 

ये भी पढ़ें-Aditya Roy Kapur Birthday: एक फिल्म से रातो-रात स्टार बने थे आदित्य रॉय कपूर, फिर क्यों हुए फ्लॉप

फिल्म के लिए चार्ज करते हैं 5-6 करोड़

आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर का प्रदर्शन उनके एक्टिंग स्कील्स का प्रमाण है और उन्होंने बॉलीवुड सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म लंदन ड्रीम्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य रॉय कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है, और आदित्य रॉय कपूर को कई बेहतरीन प्रोजेक्ट मिले, जिससे उनकी कुल संपत्ति में इजाफा हुआ है. आदित्य रॉय कपूर की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 89 करोड़ रुपये है. वह प्रत्येक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये लेते हैं, जिससे प्रति माह लगभग 70 लाख रुपये कमाते हैं.

Source : News Nation Bureau

Aditya Roy Kapur birthday aditya roy kapoor annanya pandey Entertainment News in Hindi Aditya Roy Kapur Latest Hindi news actress annanya pandey Bollywood News
Advertisment