टीवी जगत से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। अंकिता कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म में अंकिता रानी लक्ष्मीबाई की सेना की महत्वपूर्ण योद्धा झलकारीबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान अंकिता ने कहा, 'मैंने इससे पहले उनके बारे में कभी नहीं सुना था। बहुत से लोगों ने भी नहीं सुना होगा। लेकिन झलकारी बाई हमारे महान गौरान्वित हीरोज में से एक थीं।'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे दुनिया को उनकी कहानी सुनाने का मौका मिल रहा है। वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ साथ लड़ी थीं। यह बात सही है कि हम में से बहुत से लोगों को झलकारी बाई के बारे में कुछ पता नहीं होगा।'
❤❤❤❤❤myself 😻😻😻😻😻😻
A post shared by Aankita S Lokhaande (@lokhandeankita) on May 10, 2017 at 10:47am PDT
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का किया लॉन्च
कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का पोस्टर लॉन्च किया था। एक्ट्रेस के साथ गीतकार प्रसून जोशी और शंकर एहसान लॉय भी मौजूद थे। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर 20 फीट ऊंचा पोस्टर लॉन्च किया था। इसके बाद सभी गंगा आरती में भी शामिल हुए थे। इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं।
'मणिकर्णिका' के बाद निर्देशन करेंगी कंगना
कंगना 'मणिकर्णिका के बाद वे अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की शैली के बारे में 'रंगून' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि यह कॉमेडी फिल्म होगी। कंगना फिल्म 'सिमरन' के साथ बतौर लेखिका भी शुरुआत करने जा रही हैं।