रिया के 'विधवा' वाले कमेंट पर अंकिता लोखंडे का पलटवार

हम दोनों के साथ रहने के दौरान वह कभी भी अवसाद की स्थिति में नहीं था और न ही किसी मनोचिकित्सक के संपर्क में था. वह पूरी तरह से ठीक था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे ने रिया को बताई सच्चाई.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) छोटी-छोटी बातों पर रोने में यकीन नहीं रखती हैं. रविवार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अंकिता ने लिखा, 'लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर रो देती हैं, पर लाइफ की बड़ी से बड़ी मुश्किल हंसते हंसते हैंडल कर लेती हैं. हैशटैगपॉवरऑफविमेन.' दरअसल, अभी कुछ ही दिनों पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अंकिता के बारे में कहा था कि वह सुशांत की 'विधवा' की तरह बर्ताव कर रही हैं.

Advertisment

ज्ञात हो कि अंकिता और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत छह सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और सुशांत के निधन के बाद अंकिता उनके परिवार को हर तरह से अपना समर्थन दे रही हैं. अंकिता इससे पहले कुछ-कुछ चीजों पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए एक नोट साझा कर चुकी हैं. उन्होंने लिखा था, 'सबसे पहले तो शुरुआत से लेकर साल 2016 के 23 फरवरी तक हम दोनों के साथ रहने के दौरान वह कभी भी अवसाद की स्थिति में नहीं था और न ही किसी मनोचिकित्सक के संपर्क में था. वह पूरी तरह से ठीक था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने कभी भी यह नहीं कहा है कि अलग हो जाने के बाद भी हम दोनों आपस में संपर्क में थे. मैंने कहा था कि मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरे एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए बधाई दी थी, जिसे मेरे किसी दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था. इसलिए मैं रिया के इस दावे का खंडन करती हूं कि हमारी फोन पर बात हुई थी.'

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput rhea-chakraborty cbi रिया चक्रवर्ती अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
      
Advertisment