/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/baagi3-48.jpg)
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी से सजी फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) में अब अंकिता लोखंडे का नाम भी जुड़ गया है. अहमद खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म बागी 3 में अब अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी. इतना ही नहीं इन तीनों के अलावा बागी 3 में रितेश देशमुख भी साथ होंगे.
ये अंकिता की दूसरी फिल्म है. खबरों की मानें तो फिल्म में अंकिता, श्रद्धा कपूर की बहन का रोल प्ले करेंगी. वैसे इससे पहले साल 2016 में रिलीज हुई बागी के पहले सिक्वल में श्रद्धा, टाइगर के साथ नजर आईं थीं. इस के बाद 2018 में दिशा पाटनी बागी 2 में टाइगर के साथ दिखाई पड़ीं.
यह भी पढ़ें: बेटे को Breast Feeding कराते हुए एमी जैक्सन ने शेयर की तस्वीर
टाइगर श्रॉफ की बागी 3, मार्च 2020 में रिलीज होगी. जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए टाइगर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. फिल्म में वह एक बार फिर पसंदीदा किरदार रोनी के रूप में दिखेंगे.
#Update: Ankita Lokhande joins #Baaghi3 cast... Stars Tiger Shroff, Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh... Directed by Ahmed Khan... Produced by Sajid Nadiadwala... Co-produced by Fox Star Studios.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2019
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मूवी 'बागी 3' (Baaghi 3) के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया. खबरों की मानें तो फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. यही वजह है कि उन्होंने टाइगर के अपोजिट काम करने से मना कर दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो