/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/28/animal-2-57.jpg)
Animal Teaser Out( Photo Credit : Social Media)
Animal Teaser Out: रणबीर कपूर के जन्मदिन पर, उनकी आगामी फिल्म 'एनिमल' का टीजर ऑनलाइन जारी किया गया और यह टीजर वह सब कुछ है जो किसी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से उम्मीद की होगी. छोटे टीजर में फिल्म की कहानी की झलक मिलती है जो पिता-बेटे की कहानी जैसी लगती है. यहां, अनिल कपूर और रणबीर पिता और पुत्र की भूमिका निभाते हैं जिनका एक-दूसरे के साथ हमेशा बहुत कठिन रिश्ता रहा है. टीजर को देखकर ऐसा लगा जैसे रणबीर का का किरदार इस विश्वास में बंधा हुआ है कि उसके पिता "दुनिया के सबसे अच्छे पिता" हैं.
टीजर वीडियो से साफ पता चलता है कि, यह एक हाई एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. टीजर देख ऐसा लगते है कि रणबीर का किरदार एक भरे परिवार से आता है लेकिन अपने पिता के साथ उनके मुद्दे उन्हें अंधेरे और हिंसक रास्ते पर धकेल देते हैं. ट्रेलर के दूसरे भाग में उसी लड़ाई की झलक है जो पहले प्री-टीजर में दिखाई गई थी. रश्मिका मंदाना ने रणबीर की प्रेमिका का किरदार निभाया है और टीजर की शुरुआत उनके किरदार से होती है जिसमें कहा गया है कि रणबीर को अपने पिता की तरह नहीं होना चाहिए, और यही बात उन्हें परेशान करती है. टीजर के लास्ट में बॉबी देओल के दरवाजा खोलने के साथ होती है.
एनिमल पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 1 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. इससे पहले, मीडिया के साथ बातचीत में, भूषण कुमार ने एनिमल को एक "पैन-वर्ल्ड" फिल्म बताया और कहा, "हम बहुत एक्साइटेड हैं और मुझसे भी ज्यादा." दर्शक इसके लिए एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सबकुछ है. यह फुल ऑन एंटरटेनर है. यह एक पूरी अखिल भारतीय, अखिल विश्व फिल्म है जहां ड्रामा है, एक्शन है, कहानी है, मन को झकझोर देने वाली रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस पहले कभी नहीं देखी गई है; इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और सभी ने शानदार अभिनय किया है तो जाहिर है कि फैंस इसे लेकर एक्साइटेड होंगे ही.
यह भी पढ़ें - Katrina Kaif: कैटरीना को पूरे हुए बॉलीवुड में 20 साल, विक्की कौशल ने पत्नी के लिए कहीं ये प्यारी बातें
बता दें कि, 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद 'एनिमल' रणबीर की इस साल की दूसरी रिलीज है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी शामिल थीं और इसे सिनेमाघरों में हिट माना गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे बहुत अधिक पॉजिटिव रिव्यूज मिले, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर 149.05 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.