Animal Song Papa Meri Jaan( Photo Credit : Social Media)
Animal Song: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्टर एक गैंगस्टर के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ग्रे-शेड रोल में दिखेंगे. ट्रेलर के बाद से फैंस एनिमल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच मेकर्स ने एनिमल का नया गाना 'पापा मेरी जान' (Papa Meri Jaan) रिलीज कर दिया है. फिल्म का ये नया गाना काफी इमोशनल कर देने वाला है. साथ ही इसमें अनिल और रणबीर कपूर की बाप-बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिली है. रणबीर कपूर ने भी अपनी एक्टिंग स्किल से इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश की है.
Advertisment
एनिमल का नया सॉन्ग पापा मेरी जान एक इमोशनल कर देने वाला गाना है. अनिल कपूर और रणबीर कपूर बाप-बेटे के रोल में हैं. दोनों के बीच की इमोशनल केमिस्ट्री लाजवाब है. गाने में फिल्म के कमजोर पक्ष को दिखाया गया है. कुछ सीन में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झलक देखने को मिलती है. आज बाल दिवस के अवसर पर इस गाने के हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन भी रिलीज़ किए गए हैं.
एनिमल में रणबीर कपूर एक ऐसे बेटे की भूमिका में हैं जो अपने पिता के प्यार के लिए तरसता रहता है. ये फिल्म का तीसरा गाना है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सबसे खास बात गाने को सिंगर सोनू निगम ने गाया है. उनकी मधुर आवाज इस गाने में जान डाल देती है.
एनिमल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं जिसकी वजह रणबीर कपूर है. फिल्म में रणबीर किसी सीरियल किलर या माफिया जैसे अवतार में हैं. उनके हाथ में कुल्हाड़ी है जिससे वो अंधाधुंध मर्डर करते नजर आते हैं. अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़ का म्यूजिक है. वहीं संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह क्राइम ड्रामा इसी साल 1 दिसंबर, 2023 रिलीज होने वाली है.