/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/16/animal-box-office-collection-90.jpg)
Animal Box Office Collection( Photo Credit : Social Media)
Animal Box Office Collection: बॉलीवुड की हालिया एक्शन-पैक्ड फिल्म एनिमल काफी चर्चा में है. फिल्म ने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. एनिमल में हैंडसम हंक एक्टर रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया है. एक्टर ने अपनी रोमांटिक हीरो वाली इमेज छोड़ एक रेवल के अवतार में सबके होश दिए. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमल लगातार बॉक्स ऑफिस बनी हुई है. यहां तक कि रिलीज के 15 दिन बाद भी फिल्म की कमाई सरपट दौड़ रही है. एनिमल के 15 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने टोटल 484.34 करोड़ की कमाई कर ली है. ये हम आपको इंडियन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं. वहीं ग्लोबल लेवल पर देखा जाए तो फिल्म 700 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है.
यह भी पढ़ें- स्कूल में आराध्या बच्चन ने किया परफॉर्म, तलाक की अफवाहों के बीच चियर करते दिखे मम्मी-डैडी ऐश्वर्या-अभिषेक
साउथ फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल कमाई के रोज नए आंकड़े तय कर रही है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल ने 15 दिनों में भारत में अनुमानित 484.34 करोड़ की शुद्ध कमाई की है. ताजा रिपोर्ट ये है कि फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म रिलीज के बाद से भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल ने सिनेमाघरों में अपने दूसरे शुक्रवार को सभी भाषाओं में लगभग ₹7.5 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में टोटल 139.26 करोड़ की कमाई की थी. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती हफ्ते में एनिमल ने सभी भाषाओं में 337.58 करोड़ का कारोबार किया था.
रणबीर कपूर की रिवेंज ड्रामा एनिमल में एक्टर काफी ग्रे-शेड रोल में दिखे हैं. फिल्म को हिंसा, न्यूडिटी और टॉक्सि मर्दानगी दिखाने के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. बावजूद इसके फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही है. एनिमल में रणबीर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा अहम रोल में हैं. यह फिल्म एक पिता और पुत्र के टॉक्सि रिश्के के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म का म्यूजिक और साइड कलाकार भी काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. खासतौर पर बॉबी देओल को उनके विलेन अवचार में पसंद किया गया है. वहीं फिल्म की सेकंड लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
Source : News Nation Bureau