एनिमल एक्टर उपेन्द्र लिमये नहीं करना चाहते थे अंडरवियर सीन, रणबीर कपूर के लिए कही ये बड़ी बात

एनिमल एक्टर उपेन्द्र लिमये ने अपने को-एक्टर रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. साथ ही अंडरवियर सीन करने के बारे में भी बात की.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Upendra Limaye

Upendra Limaye ( Photo Credit : file photo )

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता साबित हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर सहित बाकि एक्टर हैं. फिल्म में अभिनेता उपेन्द्र लिमये ने भी फ्रेडी का किरदार निभाया है. जिसके लिए उन्हें सराहना भी मिली. हाल ही में एक इंटरव्यू में, लिमये ने एक अभिनेता के रूप में रणबीर के बारे में अपने विचारों और एनिमल में अंडरवियर सीन करने के बारे में बात की. एक खास इंटरव्यू में, एनिमल अभिनेता उपेन्द्र लिमये ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. 

Advertisment

रणबीर कपूर पर उपेन्द्र लिमये

इंटरव्यू में, एनिमल अभिनेता उपेन्द्र लिमये ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. अभिनेता ने कपूर की तारीफ करते हुए कहा, पहली मुलाकात में मैंने रणबीर से कहा था कि आप बेस्ट सुपरस्टार में से एक हैं. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. ऐसा इसलिए नहीं है कि आप एक स्टार हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आप एक शानदार अभिनेता हैं. मैं रॉकस्टार से उनका फैंस हूं, और बहुत कम सितारे हैं जो अच्छे अभिनेता हैं. वह उनमें से पहले हैं. लिमये ने आगे कहा कि कपूर के साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा.

अंडरवियर सीन करने के बारे में भी बात की

लिमये ने अंडरवियर सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत कम सितारे ऐसे सीन करने के लिए राजी होते हैं, और कपूर उनमें से एक थे. लिमेय ने कहा कि वह शुरू में इसे करने को लेकर आशंकित थे. नैरेशन के दौरान फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उनसे कहा कि सीन जायज होगा, अश्लील नहीं लगेगा. लिमये ने कहा कि उन्हें यह देखकर राहत महसूस हुई कि रणबीर इस सीन को लेकर राजी थे. फ्रेडी पाटिल की भूमिका निभाने वाले उपेंद्र लिमये से पूछा गया कि क्या वह एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में दिखाई देंगे. इसपर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

एनिमल के सीक्वल में काम करने को लेकर लिमेय 

उन्होंने आगे कहा- अगर मै इसका हिस्सा रहा तो बहुत मजा आएगा. आगे उन्होंने कहा कि मैंने सबसे बेहतरीन डायरेक्टरों के साथ काम किया है. तो चाहे वो एक सीक्वेंस हो, एक सीन हो, कुछ भी हो वो करने में मजा आएगा. देखो अभी तीन दिन का काम है, मुझे दुनिया भर से इतनी प्रतिक्रिया मिल रही है, जितनी पहले कभी नहीं मिली. ऐसे दिलचस्प डायरेक्टर के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है.

Source : News Nation Bureau

Upendra Limaye उपेन्द्र लिमये एनिमल एक्टर उपेन्द्र लिमये Ranbir Kapoor underwear scene underwear scene of animal Animal actor Upendra Limaye उपेन्द्र लिमये अंडरवियर सीन
      
Advertisment