उत्कर्ष शर्मा की 'जीनियस' लीड एक्ट्रेस हुई फाइनल, 'गदर' निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी

'जीनियस' में अनिल शर्मा निवेदित इशिता को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च करने जा रहे है। इशिता उत्कर्ष के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
उत्कर्ष शर्मा की 'जीनियस' लीड एक्ट्रेस हुई फाइनल, 'गदर' निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी

इशिता और उत्कर्ष (ट्विटर)

सनी देओल और अमीशा पटेल की हिट फिल्म 'गदर' के चाइल्ड एक्टर 'चरणजीत' उत्कर्ष 'जीनियस' से बॉलीवुड में अपने सफर की उड़ान भरने वाले है इस फिल्म का निर्माण 'ग़दर' के निर्देशक अनिल शर्मा आकर रहे है

Advertisment

इस फिल्म में अनिल शर्मा निवेदित इशिता को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च करने जा रहे है इशिता उत्कर्ष के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी

गदर निर्देशक ने इशिता की एक तस्वीर के साथ लिखा, 'जीनियस' में उत्कर्ष के अपोजिट इशिता को पेश कर रहा हूं। उम्मीद है यह वर्ष आपके जीवन में खुशियां और प्यार लाए।'

पिछले साल फिल्म के रिलीज फिल्म के पोस्टर में उत्कर्ष ब्लैक सूट-बूट पहने हुए काफी हैंडसम नजर आये।

और पढ़ें: शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को दिया फिल्म 'जीरो' का तोहफा, टीजर में दिखा उनका अलग अंदाज़

अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा 'गदर- एक प्रेम कथा' में बाल-कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं। उनके किरदार का नाम चरणजीत था जिसमे वे अमीषा और सनी के बेटे बने थे। आयशा जुल्का, मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

बताया जा रहा है कि 'जीनियस' एक युवक की कहानी है, जिसके प्रयोग विज्ञान के प्रति हमारे नजरिए को ही बदल देते हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें: फिटनेस के मामले में सेलेब्स से पीछे नहीं मंत्री, मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट है राहुल गांधी

 

Source : News Nation Bureau

Anil Sharma Genius Ishita
      
Advertisment