बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। आज अनिल ने ट्विटर पर फिल्म में अपने फर्स्ट लुक को जारी किया है।
उन्होंने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'फन्ने खां के कई चेहरे है, लेकिन उसके दिखावे पर नहीं जाना.... वो अपने सफेद बालों के भीतर दुनिया भर के राज छुपाए हुए है।' तस्वीर में अनिल कपूर साल्ट और पेपर लुक में दिख रहें है।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने भी अनिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,' फन्ने खां में अनिल कपूर के 20 ब्लैक एंड ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। ध्यान रहें तस्वीर को दो बार देखें।'
इस लुक के लिए अनिल कपूर ने खासी मेहनत की है। उन्होंने 5 दिनों तक 10-10 घंटे सैलून में बिताए हैं। वैसे 60 की उम्र में भी अनिल आज के युवा एक्टर्स को लुक के मामले में कड़ी टक्कर देते है।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 11: नया प्रोमो रिलीज, टीवी की नागिन बनी सलमान खान की 'पड़ोसन', देखें वीडियो
ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।
ऐश्वर्य और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले वह वर्ष 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ पिता आदित्य पंचोली के अफेयर पर सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी
Source : News Nation Bureau