नाना बनने पर Anil Kapoor ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने आज एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशी नाना अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लोगों के साथ शेयर की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ANIL

Anil Kapoor ( Photo Credit : Social Media)

आज का दिन एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा के लिए बहुत ही खास है. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस कपल के घर खुशियों का माहौल है. हर कोई उन्हें (Sonam Kapoor) बधाई देते हुए नजर आ रहा है. जहां एक तरफ हर किसी ने उन्हें नन्हें मेहमान के आने की बधाई दी है. वहीं उनके(Sonam Kapoor) पिता यानि अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी खुशी लोगों के साथ शेयर करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया है. उनका पोस्ट पढ़ने के बाद हर कोई भावुक हो गया है. नाना बनने की खुशी अनिल कपूर (Anil Kapoor) के हर एक शब्दों में नजर आ रही है. 

Advertisment

यह भी जानिए - Sonam Kapoor ने आज किया अपने बेबी बॉय का स्वागत, डॉक्टरों से लेकर नर्सों तक को किया धन्यवाद

आपको बता दें कि नाना बनने की खुशी जाहिर करते हुए अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने पोस्ट में लिखा, ‘हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 20 अगस्त, 2022 को हमारे परिवार में एक नए महेमान का आगमन हुआ है. सोनम और अनंद आहूजा को एक स्वस्थ्य बेटे के माता-पिता बनें हुए. हमारा दिल इस वक्त गर्व और खुशियां से भरा हुआ है.‘ इसके साथ हर अनिल ने इस पोस्ट के नीचे पूरे परिवार का नाम लिखा है. इस पोस्ट में उनकी खुशी साफ नजर आ रही है. उनकी पोस्ट में उनके फैंस उनकी लाडली को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वाकई यह समय उनके लिए बेहद खास है. 

बताते चलें कि सोनम (Sonam Kapoor) ने एक पोस्ट साझा करते हुए इस गुड न्यूज की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है-  20.08.2022 को, हमने सिर और दिलों के साथ अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया है इस यात्रा में हमारा समर्थन करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल है शुरुआत लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है- सोनम और आनंद उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. 

Anil Kapoor Became Nana entertainment trending Entertainment News Today Anil Kapoor Anil Became Maternal Grandfather Anil Kapoor Post entertainment world bollywood Bollywood News
      
Advertisment