'Savi' Trailer Out: 'सावी' के ट्रेलर में बहरूपिया बने अनिल कपूर, दिव्या खोसला का भी दिखा अलग अंदाज
Savi Trailer Out: 'एनिमल' और 'फाइटर' में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'सावी' में बेहद अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं.
Savi Trailer Out: 'एनिमल' और 'फाइटर' में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'सावी' में बेहद अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं.
एक्शन फिल्म एनिमल और फाइटर की भारी सफलता के बाद, महान अभिनेता अनिल कपूर एक और फिल्म में नजर आने के लिए तैयार हैं. अनुभवी अभिनेता अपनी आगामी फिल्म सावी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जैसे ही ट्रेलर का अनावरण हुआ, अनिल कपूर के प्रदर्शन की नेटिज़न्स ने तारीफ की. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिव्या खोसला एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और कहती हैं कि अगर आप सभी यह वीडियो देख रहे हैं तो आप जानते हैं कि मैं एक अपराधी हूं.
Advertisment
सावी का किरदार निभाती दिखीं दिव्या कौशला
दूसरे सीन में सावी यानी दिव्या अपने परिवार के साथ खुशी से रहती है, लेकिन तभी उसके पति का किरदार निभा रहे हर्षवर्धन राणे को पुलिस हत्या और ड्रग्स के आरोप में पकड़ लेती है और सबसे बड़ी जेल में भेज देती है. देश का अपराध. इसके बाद शुरू होती है सावी के संघर्ष की कहानी. वह अपने निर्दोष पति को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करती है. उन्हें बाहर निकालने के लिए वह लॉकअप तोड़ने की प्लानिंग बनाती है, जिसमें अनिल कपूर उसकी मदद करते हैं.
अनिल कपूर का नया अंदाज देख फैंस हुए इंप्रेस
लेकिन, जिस चीज ने फैन्स का ध्यान खींचा वो था अनिल कपूर का रोल. वह अपना रूप बदलते रहते हैं और उन्होंने नेटिज़न्स को इस बारे में अधिक उत्सुक बना दिया है कि वास्तव में अनिल कपूर का करेक्टर क्या है. फैंस ने सस्पेंस के लिए कमेंट सेक्शन की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, अनिल कपूर का हंसी-मजाक वाला लास्ट एपिक था. एक अन्य ने लिखा, हर्षवर्धन राणे का प्रदर्शन एपिक होगा. अनिल कपूर का करिश्मा बेजोड़ है.
31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'सावी'
'सावी' इसी महीने 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अभिनय देव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म में दिव्या खोसला, अनिल कपूर और, हर्षवर्द्धन राणे हैं.