अपने परिवार के बारें में अनिल कपूर ने किया ये खुलासा

अनिल बेटे हर्षवर्धन के साथ मुंबई में प्रीमियम मेंसवीयर ब्रांड 'सलेक्टेड होम' के स्टोर के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अपने परिवार के बारें में अनिल कपूर ने किया ये खुलासा

हर्षवर्धन, सोनम और अनिल कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनके परिवार के हर सदस्य की फैशन के मामले में पसंद अलग-अलग है।

Advertisment

अनिल ने कहा, 'फैशन के मामले में हर व्यक्ति की पसंद अलग होती है। हर्षवर्धन का फैशन के मामले में अलग स्टाइल है। वहीं, मेरा सोनम और मेरी पत्नी सुनीता का भी अलग स्टाइल है। हम सभी की अपनी-अपनी पसंद है और हम सभी इस मामले में एक दूसरे की सलाह नहीं लेते और अपनी पसंद के अनुसार चलते हैं।'

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर को मिला पुरस्कार..पिता अनिल कपूर ने खींची फोटो तो ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा ने बजाई ताली

अनिल बेटे हर्षवर्धन के साथ मुंबई में प्रीमियम मेंसवीयर ब्रांड 'सलेक्टेड होम' के स्टोर के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे।

क्या कहना है हर्षवर्धन का?

'मिर्जिया' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हर्षवर्धन से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पिता की तरह ही स्टाइल पर काफी ध्यान देते हैं। उन्होंने से कहा, 'हमारी बातचीत ज्यादातर इस बात पर होती है कि हम अपने अभिनय में कैसे सुधार कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: OMG! इतनी बदल गईं 60-70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज, वायरल हो रही है तस्वीर

सोनम की फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड

वहीं सोनम कपूर की फिल्म नीरजा को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी और सोनम ने इसमें नीरजा भनोट का किरदार निभाया था।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Anil Kapoor Sonam Kapoor Harshvardhan kapoor
      
Advertisment