/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/anilkapoortwitter-51.jpg)
अनिल कपूर (ट्विटर)
अपने फिल्मी करियर के दौरान कई शानदार फिल्में करने वाले बॉलीवुड के 'झक्कास' अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फिल्म 'वो सात दिन' को याद करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह मास्टर राजू के साथ मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए अनिल कपूर ने बताया कि इस फिल्म ने उनके करियर को उड़ान दिया.
The film that kickstarted Anil Kapoor's stellar career.... with master Raju in Woh Saat Din (1983)#AnilKapoor#RajuShrestha#BollywoodFlashback@AnilKapoor@sonamakapoor@HarshKapoor_pic.twitter.com/fVta4UXZTF
— Movies N Memories (@BombayBasanti) September 1, 2019
तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा- 1977 से 1983 मेरे स्ट्रगल के दौरान मैं एक ऐसे चांस की उम्मीद कर रहा था जो सबकुछ बदल दे. फिल्म वो सात दिन ने ऐसा ही किया. वो एक ऐसा चांस था. जिसने मेरे सपने सच कर दिए.. मैं आज कुछ हूं कि मैंने इसे किया.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अनिल कपूर को हाल ही में टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आए. जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो