अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की 'फन्ने खां' होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को अभिनेता अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'फन्ने खां' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की 'फन्ने खां' होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

'फन्ने खां' के पोस्टर में अनिल, राजकुमार और ऐश्वर्या (ट्विटर)

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को अभिनेता अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'फन्ने खां' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। न्यायाधीश रोहितन फाली नरिमन और न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की बेंच ने निर्माता वशु भगनानी की अपील को खारिज कर दिया।

Advertisment

भगनानी ने इस फिल्म के तीन अगस्त को रिलीज होने के खिलाफ अपील की थी, जिसमें राजकुमार राव भी अहम भूमिका में हैं।

निर्माता भगनानी ने आरोप लगाया कि 'फन्ने खां' के भारत में फिल्म के वितरण अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स को दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: अगस्त में फन्ने खां, गोल्ड, विश्वरूप समेत ये फिल्में लगाएंगी एक्शन से लेकर कॉमेडी का तड़का

पूजा फिल्म्स ने कहा कि वह वितरण के मुख्य अधिकार की मालिक हैं और इस मामले में सह-निर्माता क्रिएज एंटरटेनमेंट के साथ उन्होंने दिसम्बर, 2017 में समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए थे।

इसमें पूजा फिल्म्स का दावा है कि फिल्म का एकमात्र वितरण अधिकार उसे दिया गया था। इसके लिए उसने 10 करोड़ रुपये में से 8.50 करोड़ रुपये की राशि भी दी थी। फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले बाकी के पैसे देने थे। हालांकि, दूसरों के साथ चर्चा के बाद इन अधिकारों को सह-निर्माता के साथ बांट लिया गया था।

इस मामले दो अन्य याचिकाएं दिल्ली और बॉम्बे उच्च न्यायालय के पास पहले से ही लंबित हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब 'फन्ने खां' शुक्रवार (3 अगस्त 2018) को ही रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: महिलाएं हो जाएं सावधान, बढ़ रहे हैं फेफड़े के कैंसर के मामले

Source : IANS

#Fanney Khan Anil Kapoor Aishwarya Rai Rajkummar Rao
      
Advertisment