/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/01/15-anilkapoor.jpg)
फोटो साभार: फेसबुक
8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला हुआ। उस तारीख से लेकर अब तक यही कहा जा रहा है कि इस फैसले से सिर्फ आम जनता परेशान हुई है, लेकिन ये बात गलत साबित हो गई। नोटबंदी का असर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पर भी पड़ा है। दरअसल, मुंबई में रुपये निकालने के लिए अनिल कपूर को भी एटीएम की कतार में लगना पड़ा।
अनिल कपूर को लाइन में लगा देख उनके फैंस खुद को रोक नहीं सके और उनके साथ खूब सेल्फी खींची। अपूर्वा एम नाम की एक फैन ने गुरुवार को अनिल कपूर के साथ ली गई सेल्फी को ट्विटर पर शेयर किया। उसने कैप्शन में लिखा, 'अनिल कपूर के साथ एटीएम के बाहर लाइन में खड़ी हूं #DeMonetisation'
Queuing up at an ATM with @AnilKapoor. Only in Bombay. #DeMonetisationpic.twitter.com/hpQ3qiyHxS
— Apoorva M. (@apoorva_m1) December 1, 2016
इसके बाद अनिल कपूर ने भी फैन को ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा, 'एटीएम की लाइन में ली गई सेल्फी: #DeMonetisation का शुक्रिया, इस वजह से मुझे लोगों से मिलने का मौका मिला।'
Taking selfies in an ATM line: check ✅ Thanks to #DeMonetisation, I get to meet you lovely people @apoorva_m1! https://t.co/MrJFWt1A39
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 1, 2016
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us