/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/03/58-anilsonam.jpg)
अनिल कपूर और सोनम (ANI)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर को उनकी लगातार आठ फिल्में हिट होने पर बधाई दी। अनिल ने सोनम को करियर में अच्छे विकल्प चुनने के लिए सराहा।
सोनम कपूर की उपलब्धियों से खुश अनिल ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ चुनाव, जो हमारी जिंदगी बना देते हैं। सोनम तुमने कुछ ऐसे चुनाव किए, जो बहुत अच्छे थे, पटकथाओं के तौर पर, डायरेक्टर और कंटेट के तौर पर, तुम्हारा हार्ड वर्क और कमिटमेंट ने लगातार 8 फिल्मों को हिट किया। बहुत खुश हूं और तुम पर गर्व है।'
अनिल ने सोनम की उन 8 हिट फिल्मों के पोस्टर्स भी कोलाज के साथ शेयर किए। इन आठ फिल्मों में 'नीरजा', 'रांझणा', 'भाग मिल्खा भाग, 'पैडमैन', 'खूबसूरत', 'प्रेम रतन धन पायो', 'वीरे दी वेडिंग' और 'संजू' हैं।
ये भी पढ़ें: सिंपल नहीं स्यापा है सोनम कपूर की लव स्टोरी, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का ट्रेलर आउट
The choices we make shape our lives. @sonamakapoor you have made some pretty damn good ones when it comes to scripts, directors & content...Your hard work, commitment & conviction has resulted in 8 hits in a row!
So happy & proud of you! pic.twitter.com/R4LuMIh7oM— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 2, 2018
सोनम कपूर को फिल्म 'नीरजा' के लिए बीते साल बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में रणबीर कपूर के साथ 'सांवरिया' से की थी।
सोनम की अगली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' है। इसमें वह राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें: 'धड़क', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' समेत जुलाई में ये मूवीज होंगी रिलीज
Source : IANS