/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/342453-75.jpg)
Anil Kapoor, Jeremy Renner( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, एक्टर ने अपने खास दोस्त जेरेमी रेनर के लिए चीयर किया है. हुया यूं कि जेरेमी अपने साथ हुए हादसे के बाद भी टॉक-शो में शामिल हुए, जो तारीफ के काबिल है. वहीं इस बीच जिमी किमेल के चैट शो की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो बेबाकी के साथ सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. शायद यही वजह है कि अनिल ने भी अपने दोस्त की तारीफ की है.
अनिल कपूर ने निभाई दोस्ती, फैंस हुए हैरान -
Absolutely indestructible my dearest friend @JeremyRenner the toughest avenger .. 🤗❤️👏👏👏👏 https://t.co/PgeVCLWbvk
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 11, 2023
यह भी पढ़ें : Konkona Sen Sharma : पैपराजी के साथ जया के गलत बिहेवियर पर बोलीं कोंकणा सेन शर्मा, जानें...
आपको बता दें कि क्लिप को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए, अनिल ने जेरेमी रेनर की बहादुर लड़ाई और उनकी चमत्कारी वापसी के लिए सराहना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, बिल्कुल Indestructible मेरे सबसे प्यारे दोस्त @JeremyRenner सबसे कठिन बदला लेने वाला.' उनका यह पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर हाल ही में भयानक हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आईं थी. हालांकि वो अब ठीक हो चुके हैं. वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और शोबिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इसके साथ ही वो अब सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.