/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/21/13-nene.jpg)
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर
फिल्म 'टोटल धमाल' में 18 साल बाद एक फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर नज़र आएगी।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में 'टोटल धमाल' का टाइटल ट्रैक शूट किया गया।
शूट के दौरान 'धक-धक' गर्ल और अनिल कपूर की जोड़ी दशकों पहले जितनी फ्रेश और परफेक्ट दिखाई दी।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दोनों सितारों की जोड़ी एक दम फ्रेश लग रही थी। क्लोज अप शॉट में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित बेहद आकर्षक नज़र आये।
इस फिल्म के फोटोग्राफर जापानी है। तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार नज़र आ रही है और उनकी उम्र उनके चेहरों पर बिलकुल नहीं झलक रही है। दोनों की जोड़ी आज भी उतनी खूबसूरत है जितनी दशकों पहले लगती थी।
इस शूट के लिए अनिल सूट में नज़र आये जबकि माधुरी रेड गाउन में नज़र आई।
और पढ़ें: इंतज़ार हुआ खत्म, रजनीकांत की 'काला' की रिलीज़ डेट हुई आउट, 'रेस 3' से नहीं होगी क्लैश
A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on Apr 14, 2018 at 2:47am PDT
18 साल पहले सुपर हिट फिल्म 'पुकार' में आखिरी बार दोनों साथ नजर आए थे। 'टोटल धमाल' इंद्र की 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। यह कॉमेडी फिल्म 7 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अनिल कपूर और मसूरी दीक्षित 'बेटा' , 'राम लखन' , 'तेज़ाब' ,'परिंदा' , 'किशन कन्हैया' और 'पुकार' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुके है। माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी 2001 में राजकुमार संतोषी में दिखाई दी थी।
और पढ़ें: स्वीडन के मशहूर DJ अवीची का 28 साल की उम्र में निधन, ओमान में पाए गए मृत
Source : News Nation Bureau