/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/total-48.jpg)
फोटो: Twitter
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और महेश मांजरेकर तमाम उम्दा कलाकारों से सजी 'टोटल धमाल' रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. बता दें कि 1 मार्च को 'लुका छुपी' रिलीज हुई, लेकिन 'टोटल धमाल' की बॉक्स ऑफिस पर उसका कोई असर नहीं हुआ.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, '#TotalDhamaal सिंगल स्क्रीन्स पर अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि, मेट्रो सिटी के मल्टीप्लेक्स में थोड़ा स्लो हुई है.'
ये भी पढ़ें: बर्फीली वादियों में पहुंची 'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा शर्मा, देखें Photos
#TotalDhamaal is holding very well in mass circuits/single screens... Metros
have slowed down, while Tier-2 cities are strong... Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr, Tue 3.20 cr, Wed 3 cr. Total: ₹ 130 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2019
#TotalDhamaal ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़ और मंगलवार को 3.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने अब तक कुल 130 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 : अनुराग की पहली पत्नी बनकर 'बासु हाउस' पहुंची प्रेरणा, क्या प्रेग्नेंसी का करेगी खुलासा?
बता दें कि 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हुई थी. अगर फिल्म ने तीसरे हफ्ते अच्छा रिस्पॉन्स किया तो बहुत जल्द 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
#TotalDhamaal साल 2007 में रिलीज हुई 'धमाल' फिल्म का सीक्वल है. इस मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
Source : News Nation Bureau