/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/20/totaldhamaal1-79-5-13.jpg)
फिल्म टोटल धमाल
अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' की सफलता से खुश हैं. उनका कहना है कि व्यावसायिक सफलता महत्वपूर्ण है. अनिल ने मीडिया से कहा, 'हर प्रकार की सफलता महत्वपूर्ण है. इसका मतलब यह भी है कि फिल्म व्यापक रूप से लोगों का मनोरंजन करने में सफल रही. यह (व्यावसायिक सफलता) मेरे लिए अधिक संतुष्टिदायक है.'
यह भी पढ़ें- 'ब्लैक फ्राईडे', 'गुलाल' के इस अभिनेता पर टूटा था गमों का पहाड़, अब कर रहा चौकीदारी
इस वर्ष की शुरुआत हिट फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' से करने वाले अभिनेता ने किसी फिल्म को चुनने की अपनी प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "अगर मुझे लगता है कि मैं किसी प्रोजेक्ट को पूरे मन से कर सकता हूं तो तभी मैं उसके साथ आगे बढ़ता हूं."
यह भी पढ़ें- इन तस्वीरों में देखें शर्लिन चोपड़ा का बोल्ड अंदाज, करवा चुकीं हैं 'प्लेबॉय मैगजीन' के लिए न्यूड फोटोशूट
अनिल कपूर भारत में 150 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी 'टोटल धमाल' के लिए काफी रोमांचित हैं. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' का तीसरा भाग है. 'धमाल' में अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रीतेश देशमुख के अलावा संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में थे.
Source : IANS