अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर
अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर ने रविवार को अपना 61वां जन्मदिन मनाया। 'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता ने फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ भी इस खास मौके को सेलिब्रेट किया।
अनिल कपूर ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की जिसमे वे बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान को केक खिला रहे है। फिल्म के सेट पर जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है ऑन-सेट मनाया गया बर्थडे बोरिंग होता है। सलमान खान फिल्म्स और टिप्स टीम ने मेरे बर्थडे को एक्स्ट्रा स्पेशल बना दिया है। ढेर सारा प्यार और बधाई देने के लिए शुक्रिया।'
Who says an on-set birthday has to be boring?! My Birthday was made extra special by the @SKFonline & @tipsofficial teams! Thank you all for your love & wishes! pic.twitter.com/R246bYoYpM
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 26, 2017
और पढ़ें: रजनीकांत ने फैंस से की मुलाकात, 31 दिसंबर को राजनीति में आने के फैसले की करेंगे घोषणा
'रेस 3' के निर्माता रमेश तोरानी और निर्देशक रेमो डिसूजा हैं। यह 'रेस' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म होगी।
इसमें जैकलीन फर्नांडिस, सलमान खान और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 'रेस 3' अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
और पढ़ें: केरल- मलयालम अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत
Source : News Nation Bureau