Anil Kapoor Birthday: 67 साल के हुए अनिल कपूर...बर्थडे पर शेयर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, फैंस हैरान

Anil Kapoor 67th Birthday: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने आज जन्मदिन की शाम एक लंबा पोस्ट लिखकर आने वाले साल 2024 में चैलेंजेस की तैयारी की बात कही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Anil Kapoor

Anil Kapoor( Photo Credit : Social Media)

 Anil Kapoor Birthday: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अनिल कपूर के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर जैसा है. कोई उनकी फिटनेस और चार्म देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. एक्टर अपनी उम्र के 60वें पढ़ाव पर एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. जी हां, आज 24 दिसंबर, 2023 को अनिल कपूर 67 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया को सोशल मीडिया पर फैंस, फॉलोअर्स और बॉलीवुड हस्तियों से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. सदाबहार एक्टर ने इन सभी शुभकामनाओं पर एक लंबा पोस्ट लिखकर शुक्रिया किया है. साथ ही अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बंजी जंपिंग करते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. इसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.

Advertisment

बर्थडे पर अनिल कपूर ने इंस्टा पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्टर ने लिखा, "जन्मदिन यादों का प्रतिबिंब है...और आज, जैसा कि मैं सूरज के चारों ओर एक और वर्ष मना रहा हूं, मैं अब तक की खूबसूरत यात्रा के लिए बेहद आभारी महसूस करता हूं. मैं मुझे मिलने वाले सच्चे प्यार के लिए दिल से आभार जताना चाहता हूं. ये मेरा स्टाइल है. हर मैसेज, हर दुआ...उन सच्चे रिश्तों का सबूत है जो हमने इतने सालों में बनाए हैं. मैं दोस्ती और अटूट सपोर्ट के लिए आभारी हूं जो जिंदगी को सच में खूबसूरत बनाते हैं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

उन्होंने आगे लिखा, "जैसा कि मैं जिंदगी में एक साल और बड़ा हो गया हूं. मैं आपका प्यार अपने साथ रखता हूं, ये किसी गाइड की तरह मेरे जुनून और मजबूत इरादों को बढ़ावा देता है. इस जन्मदिन को, और सच कहूं तो हर दिन, एक कभी न भूलने वाला त्योहार बनाने के लिए धन्यवाद. आपकी दयालुता ने इसे बना दिया है यह दिन असाधारण है, और मैं आने वाले साल 2024 में होने वाले रोमांच का इंतजार कर रहा हूं!!"

अनिल कपूर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं. उन्हें हाल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने रणबीर के किरदार के पिता की भूमिका निभाई थी. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी.

Source : News Nation Bureau

अनिक कपूर बर्थडे अनिल कपूर फिटनेस Anil Kapoor अनिल कपूर फोटोज Anil Kapoor fitness Anil Kapoor fighter Anil Kapoor 67th birthday अनिल कपूर
      
Advertisment