जब 'RRR' देखने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, मजेदार Video वायरल

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अनिल कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर देखने सिनेमाघर पहुंचे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anupam anil video

जब 'RRR'देखने पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)

अनुपम खेर (Anupam Kher) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बीच की दोस्ती के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. बीते दिनों अनिल कपूर जब विदेश गए थे तो वहां से अनुपम खेर के लिए एक महंगा चश्मा लाए थे. हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अनिल कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर देखने सिनेमाघर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में अनुपम खेर और अनिल कपूर के बीच की मजेदार बातचीत सुनाई दे रही है. जिसमें दोनों कह रहे हैं कि वो 1000 साल बाद साथ फिल्म देखने आए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kim Kardashian ने मेट गाला में पहनी Marilyn Monroe की ये आईकॉनिक ड्रेस

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने सबसे प्यारे दोस्त अनिल कपूर के साथ एसएस राजामौली की आरआरआर देखने के लिए कई सालों के बाद थिएटर गए. ये मजेदार बातचीत फिल्म से पहले की है. मज़े करो और आनंद लो.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो की शुरुआत अनिल कपूर से होती है जिसमें वह कहते हैं, 'हम दोनों कई वर्षों के बाद एक फिल्म देखने आए हैं. अनुपम खेर ने कहा, 'हजार साल. हम अपने प्रीमियर के लिए आते थे. अनिल ने फिर कहा, "हां, आप जानते हैं कि मैं महसूस कर रहा हूं जैसे कि मैं सेंट जेवियर्स कॉलेज में हूं और मैं एक डेट के लिए बाहर जा रहा हूं.' वीडियो में अनिल कपूर कहते हैं कि 6 तारीख को थार रिलीज हो रही है, इसलिए न केवल आरआरआर प्रचार थोड़ा सा थार प्रचार भी किया जाना चाहिए. वहीं अनुपम खेर ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा, मैं इस बारे में 100 फीसदी बात करूंगा. राजामौली और मेरे बीच एक बात कॉमन है कि हम सभी 300 करोड़ क्लब में हैं. शायद वह इससे थोड़ा अधिक हैं. अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह फिल्म थार में अपने बेटे संग नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह फिल्म जुगजुग जिओ में भी दिखाई देंगे.

Anupam Kher Anil kapoor video Anil Kapoor anupam kher viral video
      
Advertisment