/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/malang-41.jpg)
बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी नई फिल्म के नाम से परदा उठा दिया है. मोहित की इस फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू की जोड़ी से सजी होगी. फिल्म का नाम 'मलंग' होगा. रिवेंज ड्रामा इस फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग करेंगे. ये पहली बार है जब ये सभी स्टार्स एकसाथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. मलंग साल 2020 में रिलीज होगी.
खबरों की मानें तो मलंग की कहानी गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में दिशा एक डांसर की भूमिका में होगी. जिसे आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो जाता है. इससे पहले आदित्य और मोहित ने आशिकी 2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. ये एक साथ दोनों की दूसरी फिल्म है.
IT'S OFFICIAL... Anil Kapoor, Aditya Roy Kapur, Disha Patani and Kunal Kemmu in #Malang... A revenge drama... Directed by Mohit Suri... Produced by Bhushan Kumar, Luv Ranjan, Ankur Garg and Jay Shewakramani... #ValentineDay 2020 release. pic.twitter.com/BrjilSyYWq
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के मध्य से गोआ, मॉरीशस और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग होगी. अगर अनिल कपूर के बारे बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल सहित अन्य नजर आएंगे.