Advertisment

सेल्फी में पुलिस का किरदार निभाएंगे अनिल बिश्नोई

सेल्फी में पुलिस का किरदार निभाएंगे अनिल बिश्नोई

author-image
IANS
New Update
Anil Bihnoi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

टीवी अभिनेता अनिल बिश्नोई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत आगामी फिल्म सेल्फी की स्टार कास्ट में शामिल होने से खुश हैं।

वे कहते हैं कि मैं सेल्फी का हिस्सा बनकर वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं। हर अभिनेता की तरह मैं भी धर्मा प्रोडक्शंस के साथ फिल्में करना चाहता था। लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह सपना इतनी जल्दी पूरी होने वाला है। मैं शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे प्रतिभाशाली सितारों से बहुत कुछ सीख रहा हूं।

यह फिल्म 2019 की मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है और इसे राज मेहता द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इसमें नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं।

उन्होंने बताया कि मुझे राजेश सिंह के रूप में देखा जाएगा। मैं फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक बहुत ही आशाजनक और चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मुझे विश्वास है कि मेरे दर्शकों को मुझे देखने में मजा आएगा।

अनिल ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। बाद में वह जिंदगी मेरे घर आना, पापनाशिनी गंगा और क्यूं उठे दिल छोड़ आए जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी दिखाई दिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment