जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब

साल के आखिरी दिन अमिताभ बच्चन के फॉलोअर ने उन पर 'पैसे ही सबकुछ' मानने का आरोप लगा दिया।

साल के आखिरी दिन अमिताभ बच्चन के फॉलोअर ने उन पर 'पैसे ही सबकुछ' मानने का आरोप लगा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
तापसी पन्नू ने बिग बी को कहा रॉकस्टार तो अमिताभ बोले, 'चिल्ड आउट' हैं तापसी

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 80 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं। जो उन्हें प्यार और सम्मान देते रहते हैं। लेकिन साल के आखिरी दिन उनके फॉलोअर ने उन पर 'पैसे ही सबकुछ' मानने का आरोप लगा दिया।

Advertisment

दरअसल रोहित बोराडे नाम के एक फेसबुक यूजर ने उनकी वाल पर नाराजगी के साथ पूछा था कि क्या आपके लिए पैसा ही सबकुछ है। जिसका जवाब उन्होंने बेहद संजीदगी से दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करने लगे।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वाकये को शेयर करते हुए लिखा, ' मुबंई के रोहित बोराडे नाम के एक सज्जन व्यक्ति ने मेरे फेसबुक पर यह लिखा।'

बोराडे ने लिखा था, 'मुंबई रहकर तुमने कभी भी किसी दुर्घटना के बारे में ना ही ट्वीट किया, ना फेसबुक पोस्ट, ना कभी संवेदनाएं व्यक्त की। पैसा ही सबकुछ नहीं है। मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा।'

जिसका जवाब अमिताभ बच्चन ने शांति और संजीदगी से देते हुए लिखा, 'सही कहा आपने.. नहीं करता मैं.. क्योंकि यहां सिर्फ संवेदना का प्रचार होगा.. असली संवेदना नहीं… यहां संवेदना दिखावा है, लोगों के लिए..लेकिन किया क्या उसके लिए? आप बताइए आप क्या कर सकते हैं ऐसी दुर्घटना से..? जब कुछ करना होता है मैं करता हूं..और आपको या किसी और को बताऊंगा नहीं क्योंकि वो प्रचार होगा, संवेदना नहीं… पैसे के साथ ऐसी दुर्घटना या अपनी विचारधारा मत जोड़िए…ऐसा करके आप स्वयं अपनी कमजोरी व्यक्त कर रहे हैं… बाबूजी की कविता पढ़िए इस पर… 'क्या करूँ सामवेदना लेकर तुम्हारी क्या करूँ'।' 

बिग बी के इस जवाब के बाद लोग एक बार फिर उनकी संजीदगी के कायल हो गए। लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए की ट्वीट किए।

इसे भी पढ़ें:  रजनीकांत की राजनीति में एंट्री: अमिताभ बच्चन, कमल हासन ने किया स्वागत

माना जा रहा है कि बोराडे हाल ही में लोअर परेल में हुए अग्निकांड से दुखी और परेशान थे।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सेहत में हुआ सुधार, जल्द ही वापस लौटेंगे काम पर

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan
Advertisment