संजय दत्त को कोर्ट से राहत, फिल्म निर्माता नूरानी को धमकाने के आरोप में रद्द हुआ गैर जमानती वॉरंट

शकील नूरानी द्वारा दायर मामले की सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने 15 अप्रैल को संजय दत्त के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

शकील नूरानी द्वारा दायर मामले की सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने 15 अप्रैल को संजय दत्त के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
संजय दत्त को कोर्ट से राहत, फिल्म निर्माता नूरानी को धमकाने के आरोप में रद्द हुआ गैर जमानती वॉरंट

संजय दत्त (फाइल फोटो)

अंधेरी कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वॉरंट को निरस्त कर दिया है। इसके लिए संजय को खुद अदालत जाकर हाजिरी लगानी पड़ी। फिल्म निर्माता शकील नूरानी ने दत्त पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड द्वारा फोन पर धमकी देकर एक पुराना मामला वापस लेने के लिए कहा था। 

Advertisment

शकील नूरानी द्वारा दायर मामले की सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने 15 अप्रैल को संजय दत्त के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। संजय आज करीब 11 मिनट तक कोर्ट में रहे।

क्या है मामला?

संजय दत्त और नूरानी के बीच साल 2002 में विवाद शुरू हुआ था। दत्त ने नूरानी की प्रोडक्शन फिल्म जान की बाजी को बीच में ही छोड़ दिया था। नूरानी ने संजय को एक्टिंग के लिए करीब 50 लाख रुपये एडवांस में दिए थे।

ये भी पढ़ें: सोनू निगम बोले, मैं मुस्लिम नहीं फिर भी अजान से उठा, क्या गुंडागर्दी है?

शकील ने आरोप लगाया था कि संजय के फिल्म छोड़ने से उन्हें करीब 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके बाद उन्होंने संजय से इसकी भरपाई करने को कहा, लेकिन दत्त ने साफ इनकार कर दिया। नूरानी ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) से संपर्क किया, जिसने संजय को पैसे लौटाने के निर्देश दिए।

निर्माता का यह भी आरोप है कि इसी बीच उन्हें अंडरवर्ल्ड से जुड़ कुछ लोगों के धमकी भरे फोन भी आए और उनसे मामला वापस लेने की धमकी दी। पहले भी मामले को लेकर अदालत में हाजिर नहीं होने पर संजय के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया था, लेकिन तब उनको जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद: 11 साल के अगस्त्य ने पास की 12वीं की परीक्षा, बनना चाहता है डॉक्टर

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt Shakil Noorani case
      
Advertisment