Advertisment

Dream Girl 2: को-स्टार आयुष्मान के साथ 15 साल के एज गैप पर बोलीं अनन्या पांडे, कही ये बात 

अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर आउट हो गया है. दोनों स्टार्स की एक साथ ऑन स्क्रीन यह पहली फिल्म होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना में लगभग 15 साल का ऐज गैप है.

author-image
Divya Juyal
New Update
dream girl 2

Dream Girl 2( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जो उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इस फिल्म में, अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. बता दें कि, फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को देखा गया था. इस फिल्म नें दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. साथ ही अब यही उम्मीद 'ड्रीम गर्ल 2' से भी की जा रही है. 

आपको बता दें, बीते दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. जहां अनन्या और आयुष्मान अपने आने वाली कॉमेडी -ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची हुई थीं. इवेंट के दैरान, 24 वर्षीय अनन्या से उनके और 38 वर्षीय आयुष्मान के बीच ऐज गैप के बारे में पूछा गया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह बताते हुए कि वह इसे चिंता का विषय नहीं मानती हैं क्योंकि सिनेमा में उम्र का अंतर हमेशा मौजूद रहा है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दर्शकों को फिल्म देखते समय उम्र के अंतर पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह आज का मुद्दा है. उम्र का अंतर हमेशा से रहा है. लोगों को फिल्म देखते समय उम्र का ध्यान नहीं रखना चाहिए.' यदि वे इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं तो यह एक समस्या बन जाती है. जब तक दो कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए मौजूद हैं, यह पूरी तरह से स्वीकार्य है.”

इस अवसर पर बोलते हुए, आयुष्मान ने कहा कि जिस तरह से करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, उससे वह खुश हैं क्योंकि इससे साबित होता है कि दर्शक उन फिल्मों को स्वीकार करेंगे जो रूढ़िवादिता को चुनौती देती हैं.

यह भी पढे़ं - Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, अपने ही स्टूडियो में लगाई फांसी

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, अनन्या को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में लॉन्च किया गया था. उनकी फिल्मोग्राफी में मुदस्सर अजीज की 'पति पत्नी और वो', मकबूल खान की 'खाली पीली' और शकुन बत्रा की 'गहराइयां' शामिल हैं. प्रेजेंट में, वह अपनी सारी उम्मीदें राज शांडिल्य की फिल्म पर लगा रही हैं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म, पुरी जगन्नाध की 'लाइगर', एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. 

बता दें कि, ड्रीम गर्ल 2 में असरानी, ​​परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव, मनजोत सिंह और विजय राज भी शामिल हैं. यह इस साल आयुष्मान खुराना की पहली थिएटर रिलीज़ होगी. 

dream girl 2 cast dream girl 2 release date Ananya Panday Ananya Panday movies Ayushmann Khurrana dream girl 2 movie Dream Girl 2 Ananya Pandey movies dream girl movie dream girl 2 trailer ananya pandey Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment