Advertisment

आर्यन से चैट केस में NCB के इन सवालों का जवाब देने पहुंचीं अनन्या, देखें Video

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पाण्डे की बेटी अनन्या पाण्डे का कनेक्शन सामने आ रहा है. आर्यन से चैट मामले में एनसीबी ने अनन्या पाण्डे का अपने दफ्तर बुलाया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Ananya Pandey

अनन्या पांडे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बीच कनेक्शन सामने आ रहा है. आर्यन खान से चैट मामले में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का अपने दफ्तर बुलाया है. इस मामले में एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं. अब अनन्या पांडे ड्रग्स मामले में अपना पक्ष रखेंगी. अनन्या के घर से निकलने का एक वीडियो भी सामने आया है.

आपको बता दें कि इससे पहले एनसीबी की टीम ने अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा था. एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को समन जारी कर अपने दफ्तर बुलाया. इसके बाद एनसीबी की टीम वहां से चली गई है. एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं. आर्यन खान के साथ ड्रग्स चैट को लेकर एनसीबी अनन्या से सवाल करेगी. आपको बता दें कि आर्यन खान को अभी जेल में रहना पड़ेगा.

ये सवाल पूछ सकती है एनसीबी?

  • आर्यन खान को क्या आप जानती हैं?
  • आपने क्या आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा है?
  • वो ड्रग्स आर्यन ने किससे लिए थे?
  • क्या आर्यन खान के साथ आपने भी ड्रग्स ली थी?
  • कब से आर्यन खान ड्रग्स ले रहे हैं?
  • किस तरह की ड्रग्स आर्यन खान ले रहे थे?
  • किसने उन ड्रग्स को सप्लाई किया था?
  • ड्रग्स सप्लायर्स का नाम क्या है?
    किन-किन असवरों पर ड्रग्स का सेवन हुआ था?
    क्या आपको पता है कि ड्रग्स लेना अवैध है?

Source : News Nation Bureau

ncb Shah Rukh Khan Ananya Pandey reaches NCB office Chunky Pandey Aryan Khan chat Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment