/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/21/ananya-pandey-56.jpg)
अनन्या पांडे( Photo Credit : फाइल फोटो)
ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बीच कनेक्शन सामने आ रहा है. आर्यन खान से चैट मामले में
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का अपने दफ्तर बुलाया है. इस मामले में एनसीबी के सवालों का जवाब देने के लिए अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं. अब अनन्या पांडे ड्रग्स मामले में अपना पक्ष रखेंगी. अनन्या के घर से निकलने का एक वीडियो भी सामने आया है.
आपको बता दें कि इससे पहले एनसीबी की टीम ने अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा था. एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को समन जारी कर अपने दफ्तर बुलाया. इसके बाद एनसीबी की टीम वहां से चली गई है. एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं. आर्यन खान के साथ ड्रग्स चैट को लेकर एनसीबी अनन्या से सवाल करेगी. आपको बता दें कि आर्यन खान को अभी जेल में रहना पड़ेगा.
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday, her father Chunky Panday reach NCB office.
Ananya has been summoned by NCB for questioning. pic.twitter.com/SKiPf2S3P7
— ANI (@ANI) October 21, 2021
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday leaves from her residence for the NCB office as she has been summoned for questioning today pic.twitter.com/t0m2JcViY4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
ये सवाल पूछ सकती है एनसीबी?
- आर्यन खान को क्या आप जानती हैं?
- आपने क्या आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा है?
- वो ड्रग्स आर्यन ने किससे लिए थे?
- क्या आर्यन खान के साथ आपने भी ड्रग्स ली थी?
- कब से आर्यन खान ड्रग्स ले रहे हैं?
- किस तरह की ड्रग्स आर्यन खान ले रहे थे?
- किसने उन ड्रग्स को सप्लाई किया था?
- ड्रग्स सप्लायर्स का नाम क्या है?
किन-किन असवरों पर ड्रग्स का सेवन हुआ था?
क्या आपको पता है कि ड्रग्स लेना अवैध है?
Source : News Nation Bureau