New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/aditya-roy-kapoor-ananya-pandey-15.jpg)
स्क्रीनशॉट( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
स्क्रीनशॉट( Photo Credit : सोशल मीडिया)
अनन्या पांडे की डेटिंग लाइफ अभी तक सस्पेंस ही बनी हुई है. बीते कुछ दिनों से खबरें थीं कि अनन्या पांडे एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों की हर हलचल पर जनता की नजर थी. इस बीच अनन्या की मम्मी ने आकर कहा कि अनन्या सिंगल हैं. उन्होंने डेटिंग की खबरों पर ब्रेक लगा दिया लेकिन अब एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिस वजह से एक बार फिर इनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ने लगी हैं. यह वीडियो NMACC के कल्चरल इवेंट का है.
वायरल वीडियो में अनन्या, आदित्य, आर्यन और शनाया बातचीत करते दिख रहे हैं. बाकी सब तो ठीक लेकिन आदित्य, अनन्या और शनाया के चेहरे पर एक अलग ही स्माइल दिख रही है. अब अगर इन्हें दिलचस्पी ना होती तो ये दोनों रिलेशन की खबरों के बीच ये एक दूसरे को अवॉइड करते लेकिन इससे उलट दोनों साथ में अच्छी बातचीत करते नजर आए. आदित्य और अनन्या की ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया ने आर्यन के साथ बनाई जोड़ी
यहां हम आदित्य का एंगल समझने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया वाले उन्हें आर्यन के साथ फिट करने में लगे हैं. प्रिया ने लिखा, अनन्या और आर्यन एक साथ परफेक्ट लगते हैं. शिखा ने लिखा, आदित्य और अनन्या एक दूसरे में इन्वॉल्व नजर आ रहे हैं. शिवान ने लिखा, यार जल्दी से हां कर दो कि आदी के साथ हो...तुम्हारी मम्मी तो कह रही है तुम सिंगल हो.
क्या बोली थी अनन्या की मम्मी?
भावना पांडे ने अपने इंटरव्यू में कहा, सच ये है कि अनन्या सिंगल हैं. इस तरह के प्रोफेशन में लिंकअप होते रहते हैं. कोई बात नहीं. यह एक कलाकार की जिंदगी के हिस्से की तरह है. अनन्या ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और परिवार के सपोर्ट के साथ हमेशा सफल होने में कामयाब रही हैं.