Jackky Bhagnani's party : जैकी भगनानी की पार्टी में अनन्या पांडे के लुक ने मचाई सनसनी, पार्टी के पीछे थी ये वजह

एक्टर जैकी भगनानी ने नाइजीरियाई सिंगर CKay के लिए बीते दिन मुंबई में एक शानदार पार्टी (Jackky Bhagnani's party) रखी थी, इस पार्टी में कई सारे स्टार्स ने शिरकत की.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
collage  10

Ananya Panday look ( Photo Credit : Social Media)

एक्टर जैकी भगनानी ने नाइजीरियाई सिंगर CKay के लिए बीते दिन मुंबई में एक शानदार पार्टी (Jackky Bhagnani's party) रखी थी, इस पार्टी में कई सारे स्टार्स ने शिरकत की. पार्टी में भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर, प्रज्ञा जायसवाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर शामिल हुए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं जैकी को सीके के साथ पोज देते हुए देखा गया, सीके अपने स्वागत से काफी खुश देखे जा सकते थे. पार्टी में हर किसी का लुक बेहद ही शानदार था. लेकिन ध्यान सबसे ज्यादा सीके और जैकी की जोड़ी ने खींचा. 

Advertisment

जैकी भगनानी ने सिंगर CKay के साथ दिया पोज - 

publive-image

यहां पढ़ें :  Yash Chopra : यश चोपड़ा को ऐसे किया जाएगा याद, सिनेमा के पन्नों में होगा हमेशा के लिए नाम

सेलेब्स लुक -

अगर पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स के लुक की बात की जाए तो, ब्लैक क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड जींस में अनन्या (Ananya Panday) बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आदित्य (Aditya Roy Kapur) कैजुअल टी-शर्ट और जींस में हैंडसम लग रहे थे. इसके अलावा ट्विन सिस्टर भूमि (Bhumi Pednekar)और उनकी बहन समीक्षा (Samiksha)ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की थी. साथ ही साउथ क्वीन ब्यूटी प्रज्ञा जायसवाल ब्लैक ब्यूटी बनकर पहुंची थी. 

अनन्या पांडे जल्द करेंगी धमाका -

जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या की आने वाली मोस्ट थ्रिलर फिल्म पर अभी काम चल रहा है. मेकर्स जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल की घोषणा करेंगे. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था, जिसमें वो विजय देवरकोंडा संग रोमांस करते हुए दिखाई दी थीं. जल्द ही वो फिल्म 'खो गए हम कहां' और राज शांडिल्य निर्देशित 'ड्रीम गर्ल 2' में अहम भूमिता निभाते हुए नजर आएंगी. 

यहां पढ़ें : Kajol On DDLJ Or K3G : Kajol को नहीं रहा अपनी ही फिल्म पर भरोसा, हिट फिल्म के रीमेक को कहा No

Ananya Panday Ckay bhumi pednekar Aditya Roy Kapur jackky bhagnani bollywood Bollywood News
      
Advertisment