Advertisment

Aditya Roy से ब्रेकअप के बाद Ananya Panday को फिर हुआ प्यार? मिस्ट्री मैन संग हुईं क्लोज; फोटो Viral

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या पांडे के साथ एक मिस्ट्री मैन देखा गया, जिसके साथ उन्होंने जमकर डांस किया. आखिर ये मिस्ट्री मैन हैं कौन, चलिए जानते हैं....

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Ananya Panday

Ananya Panday( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ananya Panday With Mystery Men: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की कुछ समय पहले ब्रेकअप की खबरें सामने आई थी. हालांकि कपल की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं दी गई. ब्रेकअप के बाद कई बार अनन्या को उदास देखा गया, हालांकि अब अनन्या को शायद दोबारा प्यार हो गया है. दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) में अनन्या पांडे खूब नाचीं. उन्होंने बिना किसी की परवाह किए स्टेज में खूब ठुमके लगाए. इसी दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री मैन देखा गया, जिसके साथ अनन्या ने जमकर डांस किया. आखिर ये मिस्ट्री मैन हैं कौन, चलिए जानते हैं....

मिस्ट्री मैन संग क्लोज दिखीं अनन्या

अनंत (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) की शादी में बॉलीवुड वाले झूमते नजर आ रहे थे. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे और उनका मिस्ट्री मैन इस दौरान हाइलाइट हो गए. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी क्लोज फोटो और वीडियो वायरल हुए तो लोगों को लगने लगा की दोनों की बीच कुछ चल रहा है. कभी अनन्या मिस्ट्री मैन के साथ डांस करते हुए क्लोज दिखीं तो कभी मिस्ट्री मैन के साथ पास खड़े होकर खूब बातें की.  इस मिस्ट्री मैन की बात करें तो ये एक अमेरिकन हैं जो अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने आया था.

publive-image

कौन है ये मिस्ट्री मैन?

अनन्या पांडे के साथ अनंत अंबानी की शादी में ये मिस्ट्री मैन कोई देसी नहीं बल्कि विदेशी है. ये ये एक अमेरिकन हैं जो शायद अनंत का दोस्त या अंबानी परिवार का खास हो सकता है. वहीं अनन्या के क्लोज भी हो सकता है. ये विदेशी पिंक कलर का सीक्वेंस वर्क का कुर्ता पहने नजर आया और अनन्या के साथ उसकी हंसती मुस्कुराती फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.  ये मिस्ट्री मैन असल में कौन है ये तो अभी तक रिवील नहीं हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर अनन्या और इस मिस्ट्री मैन की फोटोज ने लोगों का ध्यान खिंच लिया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Anant-Radhika Wedding Ananya Panday Ananya Panday Mystery Men Entertainment News in Hindi Aditya Roy Kapur Anant Radhika Aashirvaad Ceremony
Advertisment
Advertisment
Advertisment