Ananya Panday Birthday: छोटे से करियर में अनन्या पांडे ने कमाए करोड़ों, जानें नेटवर्थ

अनन्या ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान मजबूत ही की है. एक्ट्रेस आज करोड़ों की मालकिन हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Ananya pandey birthday

Ananya pandey birthday( Photo Credit : social media)

Ananya Panday Birthday:  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज एक काबिल और टॉप एक्ट्रेस हैं. बर्थडे गर्ल आज 30 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. स्टार किड अनन्या एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. पिता के नाम को अनन्या ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आगे बढ़ाया है. आज अनन्या बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है. इसकी वजह उनका डेडिकेशन है. अनन्या को भले ही करियर के शुरुआती दौर में ट्रोल्स झेलने पड़े हों लेकिन आज वो एक ऊंचे मुकाम पर हैं. भले ही अनन्या की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर न चलती हों लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में है. आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि इतने छोटे से करियर में अनन्या की नेटवर्थ किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. 

Advertisment

अनन्या ने बॉलीवुड में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन अनन्या का चार्म काम कर गया. एक्टिंग के अलावा अनन्या फैशन आइकॉन हैं और सोशल मीडिया स्टार भी. हालांकि, उन्हें लुक्स और स्किनी फिगर के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं. फिर भी अनन्या ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान मजबूत ही की है. एक्ट्रेस आज करोड़ों की मालकिन हैं. 'गहराइयां' एक्ट्रेस  ने मात्र 4-5 साल के करियर में अपना रुतबा कायम किया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे की टोटल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ तक बताई जाती है.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अनन्या पांडे करण जौहर के प्रोडक्शंस धर्मा प्रोडक्शन जुड़ी हुई हैं. वो हाल में आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आई थीं. फिल्म सफल रही और इसमें अनन्या के काम को सराहना मिली थी. इसके अलावा उनके पास निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म 'खो गए कहां हम' और एक वेब सीरीज 'कॉल मी बे' भी है. इंस्टाग्राम पर अनन्या के करीब 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

एक्टिंग के अलावा अनन्या पांडे ब्रांड प्रमोशन और ब्यूटी मेकअप और फैशनेबल आउटफिट्स से भी लाखों कमाती हैं. एक्ट्रेस अपने आप में एक ब्रांड वैल्यू रखती हैं. वहीं अनन्या पांडे एक फिल्म के लिए लगभग दो करोड़ फीस लेती हैं. वहीं एड फिल्म के लिए एक्ट्रेस की फीस एक करोड़ बताई जाती है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

अनन्या पांडे की लव लाइफ की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में अक्सर रोमांटिक पोज देते स्पॉट किए जा रहे हैं. हाल में आदित्य और अनन्या बर्थडे सेलिब्रेट करने वेकेशन पर गए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Ananya Panday net worth Ananya Panday Ananya Panday birthday आदित्य रॉय कपूर Ananya Panday father Ananya Panday troll Ananya Panday films Ananya Panday career Ananya Panday income
      
Advertisment