एंटीलिया में शुरू हुई अनंत-राधिका की हल्दी-मेहंदी की रस्म, उदित नारायण करेंगे परफॉर्म

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की हल्दी-मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और उनकी बहन दीप्ति को देखा गया.

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की हल्दी-मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और उनकी बहन दीप्ति को देखा गया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Anant Radhika haldi mehndi ceremony

Anant Radhika haldi mehndi ceremony( Photo Credit : File photo)

अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की हल्दी-मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और उनकी बहन दीप्ति इस समारोह में शामिल हुईं। इसके अलावा दुल्हन राधिका मर्चेंट के परिवार के सदस्य, पिता वीरेन मर्चेंट और मां शैली मर्चेंट के साथ-साथ भाई-बहन भी इस समारोह में शामिल हुए. समारोह के दौरान मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ पैपराज़ी के लिए पोज़ देने के लिए बाहर आए.

हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में उदित नारायण करेंगे परफॉर्म

Advertisment

वहीं बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा के साथ इस सेरेमनी में पहुंचे. वह इस कार्यक्रम में खास प्रस्तुति दें सकते हैं. समारोह में नीता अंबानी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किए गए गोल्डन क्लासिक हैदराबादी कुर्ते में नज़र आईं. उन्होंने इसके साथ डबल ड्रेप दुपट्टा कैरी किया हुआ था. इस दौरान मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को अपनी परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होते देखा गया.  अनिल की पत्नी टीना और बहू कृषा शाह भी साथ पहुंचीं.

पैप्स को पोज देते दिखा मुकेश अंबानी का परिवार 

इस दौरान मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर को पैप्स के सामने पोज देते देखा गया. वहीं राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि भी हल्दी मेंहदी में शामिल होने एंटीलिया पहुंचीं. समारोह के लिए एंटीलिया को फूलों से सजाया गया है. सिंगर उदित नारायण और राहुल वैद्य इस खास मौके पर परफॉर्म कर सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समारोह में उदित नारायण और राहुल वैद्य परफॉर्म करने वाले हैं. यह समारोह परंपरा, संगीत और जश्न से भरपूर होगा. मनोरंजन के साथ-साथ इमोशनल टच देने के लिए उदित यहां 'मेहंदी लगा के रखना', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'बोले चूड़ियां' जैसे गाने पेश कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Anant Radhika haldi mehndi ceremony haldi mehndi ceremony in Antilia haldi mehndi ceremony Anant Radhika mehndi Anant Radhika haldi Anant Radhika haldi mehndi ceremony begins in Antilia
Advertisment