Anant-Radhika Wedding: डीप नेकलाइन चोली... रेड लहंगे में किम कार्दशियन लगीं बेहद हॉट, देखें फोटोज

किम कर्दाशियन ने अनंत-राधिका की शादी में रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

किम कर्दाशियन ने अनंत-राधिका की शादी में रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Kim Kardashian

Kim Kardashian( Photo Credit : Social Media)

Kim Kardashian Red Saree Look: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में शामिल होने के लिए  इंटरनेशनल मॉडल और रियलिटी शो स्टार किम कर्दाशियन (Kim Kardashian) भी मुंबई पहुंची हैं, किम के साथ उनकी बहन क्लोई (Khloe Kardashian) भी शादी में शामिल होने पहुंची. दोनों बहनों का लुक अब सामने आ गया है. किम कर्दाशियन ने अनंत-राधिका की शादी के लिए रेड लेहंगा पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. चलिए देखते हैं उनका लुक-

किम ने शेयर की वीडियो

Advertisment

अनंत-राधिका की शादी के लिए किम ने रेड लेहंगा पहना. उन्होंने अपनी तैयार होते हुए कई वीडियो शेयर की हैं. किम ने रेड कलर के लहंगे के साथ डिप नेकलाइन चोली पहनी थी. इसी के साथ उन्होंने सिल्वर डायमंड नेकलेस, इयरिंग और मांग टिका भी लगाया था. वहीं किम ने अपने बालों को ओपन रखा था. इस लुक में किम बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. किम के साथ उनकी बहन क्लोई भी काफी सुंदर लगीं.क्लोई ने व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी.

ऑटो की सवारी का लिया मजा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी से पहले किम कर्दाशियन ने मुंबई की सड़कों की सैर की है. उन्होंने मुंबई में ऑटो की सवारी का आनंद लिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. हर कोई हैरान है कि करोड़ों की मालकिन किम कर्दाशियन कैसे ऑटो में सफर करती नजर आ रही हैं. ख्लोए ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो साझा किया है. दोनों बहनें शहर में ऑटो की सवारी का आनंद ले रही हैं. उन्होंने खूब मस्ती की. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Kim Kardashian Red Saree Look Kim Kardashian Entertainment News Anant Radhika Merchant Wedding Anant Ambani wedding
Advertisment