सीएम देवेंद्र फडणवीस का उद्धव-राज ठाकरे पर तंज, बोले - 'यह विजय रैली नहीं, रोने का कार्यक्रम था'
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 05 July 2025: आज इन लोगों पर बरसी शनिदेव की कृपा, खूब बरसा पैसा
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना ने आदिवासियों को दिखाई आत्मनिर्भरता की नई राह
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

Anant-Radhika Sangeet: ग्रैंड होगी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी, दिखाई जाएगी कपल की लव स्टोरी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में मनाया जाएगा. 12 जुलाई को शादी, 13 को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन होगा.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में मनाया जाएगा. 12 जुलाई को शादी, 13 को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन होगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Anant Ambani Radhika Merchant

Anant Ambani, Radhika Merchant ( Photo Credit : Social Media)

Anant-Radhika Sangeet Ceremony: इन दिनों अंबानी परिवार अपने घर के छोटे बेटे अनंत की शादी को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. कभी गुजरात के जामनगर में तो कभी इटली में प्री-वेडिंग फंक्शन करने के बाद अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध (Anant Ambani-Radhika Merchant's Wedding) जाएंगे. कपल की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में मनाया जाएगा. 12 जुलाई को शादी, 13 को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन होगा.

Advertisment

संगीत की तैयारियां हुई शुरू

अनंत और राधिका की शादी के लिए अंबानी परिवार में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. परिवार के लोगों ने संगीत के लिए रिहर्सल भी शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक, अनंत-राधिका की संगीत परफॉर्मेंस के लिए 2 अलग बैचेस प्लान किए गए हैं, जिनमें से एक डांस परफॉर्मेंस अनंत के दोस्तों की साइड से होगा और दूसरा  राधिका मर्चेंट की फ्रेंड्स की तरफ से किया जाएगा. केवल डांस ही नहीं इसके पीछे एक खास चीज छिपी होगी. तो आपको बता दें कि संगीत  परफॉर्मेंस के जरिए अनंत और राधिका की खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया जाएगा.

अनंत-राधिका की लव स्टोरी की झलक

अनंत और राधिका के संगीत के फंक्शन में डांस और म्यूजिक कपल की लव स्टोरी को रिप्रेजेंट करेंगे.दोनों की लव स्टोरी दिखाई जाएगी की कैसे इनकी मुलाकात हुई कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा. संगीत में बॉलीवुड गानों से लेकर राधिका मर्चेंट के पसंदीदा सिंगर्स कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स और रिहाना के गाने बजाए जाएंगे. वहीं खबर ये भी हैं कि अनंत-राधिका के संगीत के फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स की परफॉर्मेंस भी होगी. इसके अलावा आपको बता दें कि, शादी से पहले 2 जुलाई को अंबानी परिवार अंडर प्रिविलेज्ड लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह आयोजित करवा रहा है. यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में आयोजित किया जाएगा.

बेटे की शादी में पहनेंगी सोने की साड़ी

अनंत-राधिका की शादी में नीता अंबानी के लिए रामनगर में सोने की तार से बुनी हुई साड़ी तैयार हो रही है. रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी को तैयार करने में दो से तीन कारीगर पिछले चार महीने से लगे हुए हैं. नीता अंबानी खुद कुछ दिनों पहले बनारस के बुनकर के हैंडलूम पहुंच गई, जहां उन्होंने वहां बन रहीं साड़ियों पर की गई बेहतरीन कारीगरी भी देखी. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग बुनकरों से कुछ साड़ियों के ऑर्डर बुक किए, जो वो शादी में इस्तेमाल करेंगी.

ये भी पढ़ें- Isha Ambani ने अपनी मां की तरह दिया जुड़वां बच्चों का जन्म, IVF को लेकर बोलीं- 'शर्म करने जैसा...'

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Bollywood News Anant Ambani Radhika Merchant Anant-Radhika Wedding Anant-Radhika sangeet
      
Advertisment