Radhika Shubh Aashirvaad Look: राधिका मर्चेंट ने पहना हैंडपेंट किया लहंगा, दिखें देवी-देवताओं के चित्र

शुभ आशीर्वाद की रस्म में राधिका ने खूबसूरत पिंक लहंगा पहना है, जिसपर इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की खूबसूरत 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया है.

शुभ आशीर्वाद की रस्म में राधिका ने खूबसूरत पिंक लहंगा पहना है, जिसपर इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की खूबसूरत 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Radhika Merchant

Radhika Merchant( Photo Credit : Social Media)

Radhika Merchant Shubh Aashirvaad Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आज शुभ आशीर्वाद की रस्म निभाई जा रही है. अंबानी परिवार के इस नए शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड, राजनेता, धर्मगुरु समेत दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुई हैं. शुभ आशीर्वाद रस्म की थीम खूबसूरत पेटिंग्स पर आधारित है. इस सेरेमनी से राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया है. राधिका ने खूबसूरत पिंक लहंगा पहना है, जिसपर इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की खूबसूरत 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया है.

हाथों से की गई कैनवास चित्रकारी

Advertisment

राधिका ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना. लाल और पिंक कलर के इस ब्राइडल लहंगे की खूबसूरती मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने बढ़ाई है. राधिका के 12 कली के लहंगे पर हाथों से खास इटैलियन कैनवास चित्रकारी की गई है. जयश्री के सर्वोत्कृष्ट पौराणिक सौंदर्य को प्रदर्शित करते हुए, यह परिधान गहरी अर्थपूर्ण कल्पना के माध्यम से अनंत और राधिका के मिलन को दर्शाता है. रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने राधिका के इस लुक को स्टाइल किया है.

लहंगे में बने अनंत के फेवरेट हाथी

राधिका के लहंगे में अनंत संग उनकी प्रेम कहानी को पेंटिंग्स के सहारे दिखाया गया है. इसमें असली सोने से बनी जरदोजी का काम किया है. वहीं ब्लाउज में पूरी तरह रेशम की कढ़ाई की गई है. डिजाइनर जोड़ी अबु जानी और संदीप खोसला ने इस खूबसूरत लहंगे में अनंत के फेवरेट हाथी भी बनाए हैं. राधिका ने अपने बालों में कमल के सुंदर फूल लगाए हैं.  वहीं गले में राधिका ने हीरों का हार और हैवी इयरिंग पहने हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

national Entertainment News in Hindi Anant Ambani Radhika Merchant Radhika Merchant Aashirvaad look Radhika Merchant Shubh Aashirvaad Ceremony Bollywood News
Advertisment