Anant Ambani Mameru ceremony: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आज बुधवार 3 जुलाई की रात मुंबई में अंबानी परिवार ने ममेरू सेरेमनी आयोजित की थी. इस दौरान एंटीलिया को भव्य तरीके से समजाया गया है. इंटरनेट पर शादी के जश्न के कुछ दिल को छू लेने वाले वीडियो और तस्वीरें छाई हुई हैं. इसमें हम होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी उनकी बहन ईशा अंबानी को मस्ती करते देख सकते हैं. सेरेमनी में करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुए हैं.
ये भी पढें- Anant Ambani Mameru Ceremony: अनंत अंबानी के मामेरू सेरेमनी में सज-धजकर पहुंची जान्हवी कपूर, ये स्टार्स भी हुए स्पॉट
अनंत और राधिका की ममेरू सेरेमनी के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधान पहने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्टेज पर खड़े हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है.
एक वीडियो में दुल्हन राधिका मर्चेंट घारचोला लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मुस्कुराते हुए राधिका बच्चे को गोद में लिए सभी के चरण स्पर्श करती नजर आ रही हैं.
एक और वीडियो में नीता अंबानी अपनी मां और परिवार का स्वागत करती दिख रही हैं. उन्होंने ममेरू सेरेमनी ने लिए खास जंगल थीम का रथ तैयार करवाया था. इसी पर बैठकर लड़की पक्ष के मामा गिफ्ट्स और शगुन लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के आलीशान बंगले एंटीलिया की सजावट की वीडियो भी सामने आई हैं. इस सेरेमनी में घर को ग्रैंड तरीके से सजाया गया है. वीडियो देख फैंस की आंखें भी खुली रह जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Rakul Preet Singh Wedding: क्या दोबारा शादी करेंगी रकुल प्रीत सिंह, फैन के सवाल पर एक्ट्रेस हैरान
Source : News Nation Bureau