/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/02/anant-ambani-and-radhika-merchant-seen-wearing-pure-gold-dress-80.jpg)
Anant Ambani and Radhika Merchant seen wearing pure gold dress( Photo Credit : file photo)
इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का दूसरा चरण अब खत्म हो गया है और क्रूज से सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन जिस तस्वीर ने सबको चौंका दिया, वो थी 100% शुद्ध सोने से बनी ड्रेस पहने कपल की तस्वीरें, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर के इंटरनेट पर आते ही लोगों ने इसे सच मान लिया, लेकिन आपको बता दें, ये तस्वीरें AI-जनरेटेड हैं.
आपको बता दें, भारत के सबसे अमीर परिवार अंबानी का ग्रैंड इवेंट इटली में चल रहा था, आज इसका आखिरी दिन है, यह इवेंट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ा था. इस लग्जरी क्रूज शिप इटली से फ्रांस के दक्षिण तक 4,380 किलोमीटर लंबा सफर तय किया. क्रूज पार्टी में शामिल होने वाले 800 मेहमानों में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, करण जौहर, जान्हवी कपूर, बोनी कपूर और दिशा पटानी शामिल थे.
Source : News Nation Bureau