आनंद एल. राय के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं शाहरुख, दोनों 'जीरो' फिल्म में साथ कर रहे हैं काम

राय ने बुधवार रात ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' में शाहरुख के किरदार के एक हास्य-चित्र साझा किया।

राय ने बुधवार रात ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' में शाहरुख के किरदार के एक हास्य-चित्र साझा किया।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
आनंद एल. राय के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं शाहरुख, दोनों 'जीरो' फिल्म में  साथ कर रहे हैं काम

शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय।

फिल्मकार आनंद एल. राय का कहना है कि वह नहीं जानते हैं कि यह सुपरस्टार शाहरुख खान के जादुई अभिनेता होने का असर है या बेहतरीन शख्स होने का असर कि वह (शाहरुख) उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं।

Advertisment

राय ने बुधवार रात ट्विटर पर अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' में शाहरुख के किरदार के एक हास्य-चित्र साझा किया।

राय ने लिखा, 'मैं सच में नहीं जानता कि यह उनके अंदर का एक बेहतरीन इंसान है या जादुई अभिनेता है जो सेट पर मौजूदगी के दौरान मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशी ले आता है। आपको प्यार खान साहब शाहरुख खान। 'जीरो' के फिल्मांकन के हर पल का आनंद लिया है।'

और पढ़ें- योगेंद्र यादव के समर्थन में उतरे केजरीवाल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि, इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय कर रहे हैं। इससे पहले राय रांझना और तनु वेड्स मनु जैसी हिट फिल्में भी दे चुके हैं। 'जीरो' में शाहरुख के अलावा अनुष्‍का शर्मा और कटरीना कैफ लीड ऐक्‍ट्रेसेस के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति के किरदार में द‍िखेंगे। यह फिल्‍म इस साल 21 दिसंबर को क्र‍िसमस के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें- LIVE: नाश्ते के टेबल पर चुनावी 'व्यंजन' से क्या नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच सीट बंटवारे पर बनेगी बात ?

Source : IANS

Katrina Kaif shahrukh khan Anushka sharma anand l rai movie zero release on christmas
      
Advertisment