logo-image

'टाइटैनिक' को डुबोने के लिए कैमरून ने एवेंजर्स को दी बधाई

'एवेंजर्स एंडगेम' विश्व स्तर पर 2.188 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Updated on: 10 May 2019, 06:09 AM

highlights

  • 'एवेंजर्स एंडगेम' विश्व स्तर पर 2.188 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
  • इसने महज 11 दिनों के अंदर ही 'टाइटैनिक' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
  • हालांकि 2.8 अरब डॉलर के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'अवतार' ही है.

नई दिल्ली.:

हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने बॉक्स ऑफिस पर 'टाइटैनिक' को डुबोने के लिए 'एवेंजर्स एंडगेम' की टीम को बधाई दी है. 'एवेंजर्स एंडगेम' विश्व स्तर पर 2.188 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'एवेंजर्स एंडगेम' ने महज 11 दिनों के अंदर ही 'टाइटैनिक' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः राखी सावंत को आखिर क्यों अच्छे लगने लगे पाकिस्तानी! शेयर की ऐसी तस्वीरें

47 दिन में 2 अरब डॉलर कमाए थे 'अवतार' ने
इससे पहले सबसे कम समय में दो अरब डॉलर की कमाई का रिकॉर्ड 'अवतार' के नाम था जिसे इस बेंचमार्क तक पहुंचने के लिए 47 दिन का समय लगा था. हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 'एवेंजर्स : एंडगेम' द्वारा बॉक्स ऑफिस पर 'टाइटैनिक' के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, बुधवार को कैमरून ने निर्माता केविन फीग और 'एवेंजर्स एंडगेम' की टीम को ट्विटर पर बधाई दी.

यह भी पढ़ेंः शुभ मंगल ज्यादा सावधान, समलैंगिक प्रेम कहानी में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

'टाइटैनिक' को एवेंजर्स ने डुबोया
उन्होंने ट्वीट किया, "केविन और मार्वेल में सभी को. असली टाइटैनिक को एक हिम-शिला ने डुबोया था और मेरे 'टाइटैनिक' को एवेंजर्स ने डुबोया." कैमरून ने आगे लिखा, "यहां लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट में सभी आपकी इस अद्भुत उपलब्धि को सलाम करते हैं. आपने दिखा दिया कि मूवी इंडस्ट्री न केवल जीवित और बेहतर है, बल्कि यह पहले से भी और अधिक बड़ी हो गई है."

यह भी पढ़ेंः गुरुदासपुर में सनी देओल ने किया ऐसा काम कि धर्मेंद्र बोले-लव यू मेरे सत्यवादी बेटे

शेयर की शानदार तस्वीर
उन्होंने टाइटैनिक की एक तस्वीर भी शेयर की जो एवेंजर्स के लोगो से टकराकर डूबता दिखाई दे रहा है. हालांकि, 2.8 अरब डॉलर की कमाई के साथ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कैमरून की 'अवतार' (2009) ही है.