An Action Hero 2 : आयुष्मान खुराना नोरा फतेही संग लगाएंगे ठुमके, वजह जानकर होगी हैरानी

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) लगातार चर्चा में बनी हुई है. वहीं आज आयुष्मान ने फिल्म के सॉन्ग Jehda Nasha के रिलीज होने की जानकारी भी शेयर की है.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) लगातार चर्चा में बनी हुई है. वहीं आज आयुष्मान ने फिल्म के सॉन्ग Jehda Nasha के रिलीज होने की जानकारी भी शेयर की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
394608590586

Nora Fatehi, Ayushmann Khurrana( Photo Credit : Social Media)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म एन एक्शन हीरो (An Action Hero) लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के दिल में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.  वहीं आज आयुष्मान ने सॉन्ग Jehda Nasha के रिलीज होने की जानकारी भी शेयर की है. दरअसल, एक्टर ने गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि 'एक बार फिर #JehdaNasha के साथ, एक सिज़लिंग ट्विस्ट के साथ डांस फ्लोर पर तैयार हो जाइए! जल्दी ही आ रहा! #AnActionHero 2 दिसंबर, 2022 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में.' पोस्ट के अनुसार, सॉन्ग JehdaNasha जल्द आउट होने वाला है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. गाने में एक्टर संग नोरा फतेही भी नजर आएंगी. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

यह भी पढ़ें :  Ghattamaneni Krishna Passed Away : इन सेलेब्स ने Mahesh Babu के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि, लिखे गमगीन कर देने वाले शब्द

आपको बता दें कि अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में आयुष्मान पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. इसमें एक्टर उग्र और लड़ाई के लिए हमेशा तैयार होंगे. वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर (The First Look Poster) में यह जानकारी दी गई थी कि आमिर खान प्रोडक्शंस के माध्यम से एक एक्शन हीरो को पूरे देश में देखा जाएगा. साथ ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म के अनन्य स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं, जो आनंद एल राय और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. बता दें कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. 

एक्टर अपने फैंस के लिए कई शानदार पोस्ट शेयर करते हैं. इसके अलावा वो अपनी एक्टिंग और कॉमेडी फिल्मों के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं. एक्टर ने कम बजट की फिल्म भी अपने एक्टिंग के दम पर हिट करवाई है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में निर्माताओं ने एन एक्शन हीरो की घोषणा की थी. इसमें जयदीप अहलावत भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi Ayushmann Khurrana Nora Fatehi Entertainment News Today An Action Hero An Action Hero 2 dec
      
Advertisment